राममंदिर: 10 फीसदी बाकी प्रथम तल पर काम, नवरात्रि में शुरू होगा शिखर निर्माण; होली तक सजेगा राम दरबार

रामभक्तों के लिए एक बड़ी खबर है. अयोध्या में निर्माणाधीन राममंदिर के प्रथम तल का काम लगभग 90 फीसदी पूरा हो चुका है. वहीं बाकी बचा 10 फीसदी काम हर हाल में इसी साल दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इससे भी बड़ी खबर यह है कि अगले ही महीने आ रही नवरात्रि में मंदिर के शिखर का काम शुरू कर दिया जाएगा. यह जानकारी मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा ने दी. उन्होंने कहा कि मंदिर का निर्माण कार्य भले ही दो महीने की देरी से चल रहा है, लेकिन राम दरबार की स्थापना होली से पहले हो जाएगी.

नृपेंद्र मिश्रा गुरुवार को शुरू हुई मंदिर निर्माण समिति की तीन दिवसीय बैठक से पहले मंदिर का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने हरेक काम की प्रगति की डिटेल अपनी डायरी में दर्ज किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि मार्च 2025 तक हर हाल में राम दरबार स्थापित हो जाएगा. उन्होंने बताया कि अभी मंदिर के प्रथम तल पर काम तेजी से चल रहा है. अब तक 90 फीसदी काम हुआ है और शेष काम में तीन महीने का वक्त लग सकता है. हालांकि इस वक्त को भी कम करने की कोशिश हो रही है.

बासुदेव कामत ने फाइनल किया डिजाइन

उन्होंने बताया कि इस काम के साथ ही नवरात्रि में मंदिर के शिखर निर्माण का काम भी शुरू किया जा रहा है. उन्होंने मार्च 2025 तक राम दरबार तैयार करने की योजना की भी समीक्षा की. कहा कि राम दरबार की मूर्ति में क्ले कार्य करने के बाद फाइबर डिजाइन बननी है. यह डिजाइन पत्थर पर चढ़ाया जाएगा. मूर्तिकार वासुदेव कामत ने क्ले का मुआयना करने के बाद इसे पास कर दिया है. अब इसमें कोई अड़चन नहीं है. निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक फिलहाल मंदिर का निर्माण कार्य सामान्य से तेज गति से चल रहा है.

अपोलो अस्पताल बनाएगा इमरजेंसी सेंटर

ऐसे में कोई अड़चन तो नहीं, लेकिन शिखर का निर्माण किसी चुनौती से कम भी नहीं है. उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में ही अपोलो अस्पताल की ओर से श्रद्धालु सुविधा केंद्र में इमरजेंसी सेंटर बनाया जाएगा. यह काम भी नवरात्रि के दौरान ही शुरू किया जाएगा. उन्होंने मंदिर परिसर में कुबेर टीला के बाद नल नील टीले और अंगद टीले का भी निरीक्षण किया. इनके जीर्णोद्धार को लेकर बताया कि कुबेर टीले को विकसित किया जा रहा है. बाकी दो टीलों के जीर्णोद्धार की दिशा में काम शुरू किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |