मुजफ्फनगर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक में घुसी कार, 4 की मौत; दो घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की नई मंडी कोतवाली क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे 58 पर बड़ा हादसा हो गया. सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अनियंत्रित अर्टिगा कार पीछे से जा घुसी. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

इस हादसे में मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान जुगल, भोला, ग्रीन और राहुल के रूप में हुई है. वहीं इस दर्दनाक हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में मांगेराम, बबलू शामिल है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन व्यक्तियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

सड़क हादसे में चार की मौत

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाल सकी. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं पुलिस ने मृतको के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग अलीगढ़ के रहने वाले हैं. वह घूमने के लिए औली जा रहे थे इस दौरान मुजफ्फरनगर में उनकी कार सड़क हादसे का शिकार हो गई. इस घटना के बाद जहां ट्रक का ड्राइवर मौके से फरार हो गया तो वहीं पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ट्रक में घुसी अर्टिगा कार

घटना की जानकारी देते हुए सीओ नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि पचेण्डा कला बाई-पास पर एक ट्रक और अर्टिगा गाड़ी के एक्सीडेंट की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना मिलते ही पीआरवी और थाने की मोबाइल टीम तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर देखा कि एक ट्रक में पीछे से अर्टिगा गाड़ी घुस गई. कार में सवार 6 लोग सवाल थे. यह सभी लग अलीगढ़ से आ रहे थे और ओंली जा रहे थे. इस एक्सीडेंट में अभी तक चार लोगों की मौत हो चुकी है. अन्य दो लोग घायल हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. वहीं मौके से ट्रक का चालक फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए हमने दो टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |