चूहे की पूंछ बांधी, फिर कुत्ते के सामने परोसा… महिला की आ गई शामत, पुलिस ने लिया ये एक्शन

उत्तर प्रदेश के बदायूं से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक महिला चूहे की पूंछ बांध उसे स्ट्रे डॉग को खिलाते दिखी. पुलिस तक जब ये वीडियो पहुंचा तो महिला की शामत आ गई. उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपी महिला के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

बदायूं में इससे पहले भी चूहे की निर्मम हत्या करने का एक मामला सामने आया था. उस केस में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया था. बदायूं के उस चूहाकांड के बाद अब फिर से एक और केस सामने आया है. यहां महिला ने पहले चूहे को टॉर्चर दिया. उसकी पूंछ को धागे से बांधा. चूहे को बाहर लेकर गई फिर स्ट्रे डॉग के सामने परोस दिया. किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

वीडियो पुलिस के पास पहुंचा तो उन्होंने तुरंत उस महिला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. घटना शरबाजपुर इलाके की है. एनिमल्स एक्टिविस्ट विकेंद्र शर्मा ने पुलिस को महिला का ये वीडियो दिखाकर महिला के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस अधिकारी ने कहा- बेजुबान जानवरों के साथ इस तरह की क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. महिला के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

वायरल वीडियो में दिखा कि महिला चूहे की पूंछ में धागा बांधकर घर से बाहर लाई. फिर उसे स्ट्रे डॉग के सामने लटकाकर दिखाने लगी. उसके बाद उसने कुत्ते के सामने तब तक चूहे को पकड़कर रखा, जबतक कि कुत्ते ने उसका शिकार नहीं कर लिया. फिर महिला वहां से चली गई. लेकिन महिला इस बात से अंजान थी कि कोई उसका वीडियो भी बना रहा है. देखते ही देखते वीडियो वायरल हुआ और अब महिला के खिलाफ चूहे की हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है.

2022 का चूहा हत्याकांड

साल 2022 में भी बदायूं का ऐसा ही एक चूहा हत्याकांड सुर्खियों में रहा था. मनोज कुमार नामक शख्स ने पहले चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर बहुत मारा और फिर उसे नाले में फेंक दिया था, जिसके बाद चूहे की मौत हो गई थी. इस मामले में विकेंद्र शर्मा नाम के पशुप्रेमी ने पुलिस से शिकायत कर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. पहले तो पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेने से इनकार कर दिया था, हालांकि बाद में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था. मृतक चूहे का पोस्टमॉर्टम बरेली स्थित आईवीआरआई सेंटर में किया गया था.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अधिकारों के लिए लड़ना और संस्कृति की रक्षा करनी होगी: प्रो. जगमोहन सिंह,, शहीदे आज़म भगतसिंह के भांजे शाजापुर आए     |     पूज्य भगवान श्री रामानंदाचार्य जी महाराज की 725 वी जन्म जयंती प्राकट्य उत्सव मनाया     |     अकोदिया पुलिस को मिली बडी सफलता,आरोपीगण गिरफ्तार एंव चोरी गई मोटर सायकल बरामद     |     नोएडा: सड़क पर चलते हुए बदली कार की लेन तो देना होगा भारी जुर्माना, जान लें कौन से हैं ये मार्ग?     |     शादी डॉट कॉम पर हुस्न के जाल में फंसा युवक, खाते से साफ हो गए 48 लाख रुपये     |     15 मिनट तक नहीं खुला एंबुलेंस का दरवाजा… मरीज ने अंदर ही तोड़ दिया दम, ऑक्सीजन की भी नहीं थी सुविधा     |     अब गोवा दूर नहीं, 8 घंटे में नागपुर से बाय रोड पहुंचेंगे यहां… 802KM लंबा एक्सप्रेसवे जल्द होगा शुरू     |     यूपी: मिल्कीपुर में कहां छिपा जीत का मंत्र, समझें कैसे D-M-Y से ज्यादा अहम B-P समीकरण     |     दिल्ली चुनाव की तस्वीर हुई साफ, नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के खिलाफ रचा गया जबरदस्त चक्रव्यूह     |     ऐसा डॉग लवर देखा क्या? कुत्ते की मौत के बाद खुद का मुंडन कराया, 1000 लोगों को दिया भोज; ऐसे किया अंतिम संस्कार     |    

preload imagepreload image