दिल्ली-NCR में महसूस किए गए भूकंप के झटके, पाकिस्तान था केंद्र

दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (11 सितंबर) को भूकंप के झटके महसूस किए गए. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी धरती हिली है. पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र भी पाकिस्तान ही बताया जा रहा है. रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.7 रही. किसी के हताहत होने या नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के इस्लामाबाद और लाहौर समेत कई जिलों में झटके महसूस किए गए. लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, मियांवाली और भक्कर जैसे शहरों पर भी इसका असर महसूस हुआ. लोगों में दहशत फैल गई और वे अपने घरों और ऑफिस से बाहर आ गए.

जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने कहा कि पाकिस्तान में 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है. भूकंप 10 किलोमीटर (6.21 मील) की गहराई पर था. इससे पहले 29 अगस्त को इस्लामाबाद, रावलपिंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जून में भी पाकिस्तान के कई शहरों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब इस्लामाबाद, रावलपिंडी में धरती हिली थी. इससे पहले जून महीने की शुरुआत में कराची में 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था.

दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर में दो हफ्ते के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले 29 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में धरती हिली थी. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो सामने आए थे, जिसमें कुछ सेकंड तक आए भूकंप के झटकों के दौरान पंखे, कुर्सियां ​​और अन्य चीजें हिलती हुई दिखाई दीं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने भैरव टेकरी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया     |     अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने टप्पा कार्यालय बेरछा का निरीक्षण किया     |     प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने शाजापुर मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया     |     अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने तहसील न्यायालयों का निरीक्षण किया     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया     |     मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |