शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए

—-
शाजापुर में आज 10 सितम्बर को आंगनवाडी क्रमांक 3/2 में शाजापुर विधायक श्री अरुण भीमावद ने बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया। नगरपालिका अध्यक्ष श्री प्रेम जैन द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलवाई। इनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय सालविया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सुमित यादव, संभागीय सलाहकार श्री पुरुषोत्तम परमार, पार्षद श्री प्रेम यादव, पार्षद श्री दुष्यंत सोनी, पार्षद श्री चिनेश जैन, पार्षद श्री महेश कुशवाह स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शैलेन्द्र सोनी, श्री जॉय शर्मा, श्री मोहन किचोलिया, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सालविया ने बताया कि संपूर्ण जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (NDD) कार्यक्रम चलाया जाएगा, जिसमें जिले के समस्त स्कूलों, आगंनवाड़ी केन्द्रों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों में जिसमें 1 वर्ष से 19 वर्ष की आयु के बच्चों एवं किशोरों को अल्बेंडाजोल की खुराक खिलाई जायेगी, उन्होंने बच्चों को यह बताया कि बच्चों के स्वास्थ्य को कृमि किस प्रकार प्रभावित करता है, जिसके कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है तथा आज जो बच्चे दवाई लेने से छूट गये हैं उन बच्चों के लिए पुनः 13 सितंबर 2024 को सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों, आँगनवाड़ी केंद्रों में मॉप-अप दिवस पर कृमि से बचाव की दवा खिलाई जाएगी।

विधायक श्री अरूण भीमावद, कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा आम जनता से अपील करते हुए कहा गया है कि 1 से 19 वर्ष की के बच्चों को अलबेंडाजोल की खुराक अवश्य खिलाएं और अपने जिले को कृमि मुक्त जिला बनाएं।
Directorate of Health Services, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |