आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई की गई। जनसुनवाई में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के 102 आवेदकों द्वारा अपने आवेदन प्रस्तुत कर अपनी समस्याओं का निराकरण करवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर, डिप्टी कलेक्टर श्री सर्वेश यादव सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में देवीलाल राठौर निवासी सिरपोई ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शीघ्र प्रदान करवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदक ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति अत्यन्त दयनीय होने तथा वर्तमान आवास कच्चा एवं क्षतिग्रस्त होने से गिरने का डर लगा रहता है, पक्का आवास नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्के आवास का निर्माण करवाया जाए।
आवेदिका सुमित्रा बाई ने लाडली बहना योजना की राशि मिलना बंद हो जाने पर चालू करवाने हेतु आवेदन देकर बताया कि योजना में 5 माह तक राशि मिल चुकी है, इसके बाद से राशि मिलना बंद हो गई, राशि पुनः चालू करवाई जाए।
आवेदक रामचन्द्र निवासी कानड़ ने विद्युत खपत से अधिक राशि का विद्युत बिल आने के संबंध में आवेदन देकर बताया कि पिछले दो-तीन माह से खपत से अधिक राशि का बिल विद्युत विभाग द्वारा दिया जा रहा, जिसके संबंध में विभाग को शिकायत करने के बाद भी कोई सुधार नहीं किया जा रहा है, विद्युत खपत अनुसार बिल प्रदान करवाया जाए।
आवेदिका शेहनाज बी निवासी निपानिया बैजनाथ ने पति के मृत्यु हो जाने पर संबंल योजनान्तर्गत अनुग्रह सहायता राशि दिलवाने हेतु आवेदन दिया। आवेदिका ने बताया कि उसके पति की मृत्यु उपचार के दौरान हो गई थी, संबंल कार्ड बना होने से अन्त्येष्टि सहायता राशि 05 हजार रुपए प्रदान की गई, किन्तु अनुग्रह राशि के लिए आवेदन करने के बाद भी अप्राप्त है। अनुग्रह सहायता राशि का लाभ दिलवाया जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर अधिकारियों से निराकरण करवाया तथा शेष आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपे गए।
CM Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Department of School Education, Madhya Pradesh
Department of Environment, Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

गौशालाओं में गौवंश का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें – आगर मालवा कलेक्टर श्री सिंह ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कहा     |     मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का त्वरित निराकरण करें – कलेक्टर सुश्री बाफना     |     शाजापुर में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों के साथ विधायक एवं कलेक्टर ने चर्चा की     |     श्योपुर कलेक्टर श्री कन्याल का त्वरित निराकरण अब ट्रेक्टर और कृषि यंत्र खरीद सकेंगे चार हितग्राही बागचा के विस्थापित चार हितग्राहियों की राशि रिलीज करने पत्र जारी     |     पॉलीटेक्निक कॉलेज पहुंचे कलेक्टर-किशोर कन्याल व एसपीवीरेंद्र जैन, निर्वाचन पूर्व तैयारियों के निर्देश     |     आईआईएम इंदौर के विद्यार्थियों का 36 सदस्यीय दल करेगा अध्ययन एवं भ्रमण     |     छत्तीसगढ़: मारो-मारो बोलकर पीछे पड़ी भीड़, भागकर SDM ने ऐसे बचाई जान-Video     |     ओवरटेक को लेकर विवाद, भीड़ ने पीट-पीटकर की हत्या; बेटे को बचाने के लिए ऊपर लेटी रही मां     |     जेजे हत्याकांड, गुलशन कुमार और अब बाबा सिद्दीकी का मर्डर… मुंबई के क्राइम में यूपी कनेक्शन     |     मुंबई गोलीकांड से कैसे हाइलाइट हो गई बहराइच की कहानी?     |