पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

▪️थाना पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
▪️आरोपी से लगभग 65 किलो विद्युत तार कीमती करीब 45,000 रू का बरामद।

दिनांक 30.08.24 को फरियादी ने रिपोर्ट किया की 11 केवी ताजपुर सिंचाई, फिडर ग्राम देरखेड़ी मक्सी रोड से कोई अज्ञात व्यक्ति विद्युत तार चोरी कर ले गया है ,जिस पर से थाना पंवासा पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मध्यप्रदेश विद्युत अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।
उक्त प्रकरण में वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पंवासा द्वारा टीम गठित कर अज्ञात आरोपी को पतारसी हेतु लगाया गया, जिस पर से आज दिनांक 10.09.24 को आरोपी साकिर पिता मुनिर उम्र 32 साल निवासी विजयगंज मंडी देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया व आरोपी से चोरी किए गए 65 किलो विद्युत तार कीमती करीब 45,000 रू के बरामद किया गया।गिरफ्तारशुदा आरोपी से अन्य चोरी के अपराधो में भी पूछताछ की जा रही व आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी 02 प्रकरण दर्ज है।
उक्त सराहनीय कार्य में एसओ पंवासा श्री रविन्द्र कटारे, सउनि रोहित कुमार, प्रआर विनोद ठाकुर, प्रआर नीरज पटेल की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh #ujjainpolice #उज्जैन #mppolice

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने भैरव टेकरी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया     |     अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने टप्पा कार्यालय बेरछा का निरीक्षण किया     |     प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने शाजापुर मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया     |     अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने तहसील न्यायालयों का निरीक्षण किया     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया     |     मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |