आगामी कृषि सीजन के लिए जिले में पर्याप्‍त उर्वरक की उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाए-नीमच कलेक्‍टर ने की उर्वरक की मांग एवं उपलब्‍धता की समीक्षा में कहा

नीमच
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••

•••••••••••••••••••••••••••••••••••••
आगामी कृषि सीजन में जिले के लिए उर्वरक की मांग का आंकलन कर, उसके अनुरूप अभी से विभिन्‍न प्रकार के उर्वरक की पर्याप्‍त उपलब्‍धता सुनिश्चित की जाए। यह सुनिश्चित करें, कि जिले में उर्वरक का पर्याप्‍त भण्‍डारण हो और उर्वरक की कोई समस्‍या ना आए। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में जिला अधिकारियों की बैठक में उप संचालक कृषि, जिला विपणन अधिकारी एवं मार्कफेड जिला प्रबंधक को दिए। बैठक में एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़, अतिरिक्‍त सीईओ श्री अरविंद डामोर, सभी एसडीएम, डिप्‍टी कलेक्‍टर एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि अक्‍टूबर माह की स्थिति में जिले को 8 हजार मीट्रिक टन यूरिया, 3000 टन डीएपी एवं 3100 टन एनपीके की आवश्‍यकता होगी। वर्तमान में जिले में 6300 टन यूरिया, 1000 टन डीएपी, एवं 2500 टन एनपीके की उपलब्‍धता/भण्‍डारण है। डीएमओ ने अवगत कराया कि यूरिया की एक रैंक एनएफएल से इसी सप्‍ताह नीमच में लगने वाली हैं।
कलेक्‍टर ने मांग अनुरूप यूरिया की उपलब्‍धता के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश भी दिए है। उन्‍होने वर्तमान में उपलब्‍ध उर्वरक का सोसायटी स्‍तर पर भण्‍डारण करवाने के निर्देश भी दिए है। बैठक में बताया गया कि चम्‍बल कोटा से सड़क मार्ग द्वारा भी जिले में नियमित रूप से यूरिया की आपूर्ति हो रही है।
सीएम हेल्‍पलाईन में रैंक सुधारें:- बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन की शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में निर्देश दिए, कि सभी जिला अधिकारी एक-एक सीएम हेल्‍पलाईन स्‍वयं देखे और उनका निरकरण करवाएं। संतुष्‍टी के साथ निराकरण प्रतिवेदन पोर्टल पर दर्ज करवाएं। सभी जिला अधिकारी अपने विभाग की रैंक में सुधार लाएं और प्रयास करें कि 10 के अंदर ही उनकी रैंक रहे।
➡️ई-श्रम कार्ड पंजीयन की प्रगति बढ़ाए – कलेक्‍टर ने सभी जनपद सीईओ और सीएमओ को निर्देश दिए कि ई-श्रम कार्ड के लिए श्रमिकों के पंजीयन एवं उनके सत्‍यापन का कार्य प्राथमिकता से करवाएं। इस कार्य में पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, वार्ड प्रभारियों का भी सहयोग लिया जाए। एक सप्‍ताह में शतप्रतिशत पंजीकृत श्रमिकों का ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीयन कार्य पूर्ण करवाएं। पीओ डूडा को ई-श्रम पंजीयन की दैनिक समीक्षा के निर्देश भी दिए गए।
➡️शासकीय भवनों पर सौलर ऊर्जा पैनल लगवाएं:- बैठक में कलेक्‍टर श्री चंद्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे अपने विभाग के भवनों पर सौलर ऊर्जा पेनल स्‍थापित करवाने के लिए अक्षय ऊर्जा अधिकारी से चर्चा कर, प्रस्‍ताव बनाकर प्रस्‍तुत करें और सौर ऊर्जा पैनल स्‍थापित करवाएं। उन्‍होने जनपद सीईओ को निर्देश दिए, कि वे अपने क्षेत्र में सौर ऊर्जा विलेज के लिए भी गांवों का चयन कर प्रस्‍ताव तैयार कर प्रस्‍तुत करें।
#JansamparkMP
#agriculturedeptmp
#himanshuchandra

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

बीवी ने इंस्टाग्राम पर ढूंढी पति के लिए गर्लफ्रेंड, शादी भी हुई फिर किया ऐसा हश्र, क्रिमिनल कपल का मकसद जान पुलिस भी रह गई दंग     |     तिरंगा फहराकर या तिरंगे में लपेटकर… ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया की बहन को याद आए विक्रम बत्रा     |     शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस पर गांव वालों ने किया हमला, फिर पुलिस ने महिलाओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा     |     हैदराबाद के गुलजार हाउस के पास भीषण आग, 17 लोगों की मौत; कई घायल     |     US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |