राजगढ़ कलेक्टर ने ली बैठक, बरसात बाद अतिक्रमण हटाओं अभियान चलेगा,लैंड बैंक के लिए भूमि चिन्हित की जाएगी, निजी स्‍कूलों की ऑडिट रिपोर्ट कलेक्‍टर स्‍वंय देखेगे

राजगढ 10 सितम्‍बर, 2024
कलेक्‍टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को आयोजित समयावधि अंकित पत्रों की समीक्षा बैठक में कहा कि बरसात बाद जिले की शासकीय एवं धार्मिक स्‍थलों की जमीनों से अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाई जाएगी। संबंधित राजस्‍व अधिकारी अ‍भी से इस तरह के स्‍थानों का चिन्हित करें। उन्‍होंने राजस्‍व अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में लैंड बैंक तैयार करने के लिए भूमि का चिन्‍हांकन किया जाए। बैठक में मुख्‍य कार्यपलन अधिकारी जिला पंचायत श्री महीप किशोर तेजस्‍वी एवं अपर कलेक्‍टर श्री शिवप्रसाद मण्‍डराह भी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्‍टर ने कहा कि निजी स्‍कूलों का पिछले तीन साल के ऑडिट का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। आगामी दिनों में निजी स्‍कूलों के संचालकों की बैठक आयोजित कर वे स्‍वयं ऑडिट रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे। जिले में निरंतर हो रही सडक दुर्घटना पर चिंता व्‍यक्‍त करते हुए कलेक्‍टर ने कहा कि महत्‍वपूर्ण मार्गो पर जो स्‍थान ब्‍लेक स्‍पॉट के रूप में चिन्हित है वहां आवश्‍यक संकेतक लगाए जाएं। साथ ही अन्‍य सुरक्षात्‍मक उपाय भी सुनिश्चित किए जाएं। उन्‍होंने कहा कि सडक सुरक्षा समिति की बैठकें भी नियमि‍त आयोजित हों।
सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों को भी कलेक्‍टर ने गंभीरता से लेते हुए निर्देशित किया कि बगैर किसी उचित कारण के किसी भी सेवा निवृत्‍त कर्मचारी का पेंशन प्रकरण लंबित न रहे। खण्‍ड शिक्षा अधिकारी नरसिंहगढ एवं जीरापुर के कार्यालयों में पेंशन प्रकरण लंबित पाए जाने पर उनका वेतन रोकने के भी कलेक्‍टर द्वारा निर्देश दिए गए। कलेक्‍टर ने कहा कि जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित छात्रावासों की आवश्‍यक मरम्‍मत कराई जाए। छात्रावासों में रह रहे विद्यार्थियों का आधार पंजीयन दर्ज करने एवं जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए शिविर लगाए जाए। शिक्षा विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि बिना कलेक्‍टर की अनुमति के किसी भी शिक्षक का संलग्‍नीकरण न किया जाए। गिरदावरी का कार्य 15 सितम्‍बर तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत आवास स्‍वीकृति के लिए जिले को मिले लक्ष्‍य के आधार पर हितग्राहियों के पंजीयन का सत्‍यापन कार्य शीघ्रता से सम्‍पन्‍न कराने के भी जनपद पंचायतों के मुख्‍य कार्यपलन अधिकारियों को कहा गया। कलेक्‍टर ने यह भी कहा कि किसी अपात्र हितग्राही को आवास स्‍वीकृत न हो इस बात पर गंभीरता से ध्‍यान दिया जाए। बैठक में सीएम हेल्‍पलाईन में लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्‍टर द्वारा लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने के निर्देश दिए गए।
17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर तक स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान संचालित होगा
बैठक में बताया गया कि आगामी में 17 सितम्‍बर से 02 अक्‍टूबर तक जिले में स्‍वच्‍छता ही सेवा अभियान संचालित किए जाएगा। जिसके तहत पूरे जिले के शासकीय कार्यालयों में स्‍वच्‍छता गतिविधियां संचालित होगी। इस दौरान सभी कार्यालयों में स्‍वच्‍छता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों में भी स्‍वच्‍छता अभियान चलाया जाएगा। शिक्षण संस्‍थानों में स्‍वच्‍छता पर आधारित निबंध, चित्रकला, स्‍लोगन एवं अन्‍य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। सफाई कर्मियों के स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षण एवं कल्‍याण के लिए भी गतिविधियों का आयोजन होगा।।
Jansampark Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

US के आदेश के बाद हुआ सीजफायर… BJP विधायक का बड़ा बयान     |     ‘दर्द से चिल्ला रहा था पोता, उल्टियां कर रहा था…’ दादा को बताया-चूहा मारने वाली गोली खाई, मौत     |     इंदौर में दोहराई गई फिल्म दृश्यम वाली कहानी, युवक ने दोस्त की कैसे की हत्या?     |     कुएं में गिरे 75 साल के बुजुर्ग, 10 घंटे तक अंदर ही रहे; SDERF ने सुरक्षित निकाला     |     भोपाल: जहर खिलाया, 2 दिन कंटेनर में बंद रखा, फिर जला दिया शव… पिता से बदला लेने के लिए महिला ने मासूम की कर दी हत्या     |     पाकिस्तानी सेना के पक्ष में शेयर किया Video, 4 दिन बाद ही महिला टीचर पर हो गई ये कार्रवाई     |     चूल्हे पर टेस्टी चाय कैसे बनाएं? बाबा बागेश्वर से सीखिए नायाब तरीका     |     व्यापम घोटाले में 11 दोषी करार, CBI की विशेष अदालत ने 3 साल की कैद और 16 हजार का लगाया जुर्माना     |     सिगरेट उधार नहीं दी तो आपे से बाहर हुआ दबंग, पनवाड़ी की दुकान पर चला दीं 15 गोलियां फिर…     |     हाथों में तख्ती ली, फिर कर दी ये मांग… लव जिहाद के खिलाफ महिलाओं ने खोला मोर्चा     |