तंदूर में थूक कर रोटी बना रहा था युवक, वायरल हुआ Video तो मचा बवाल, कश्मिनर से कार्रवाई की मांग

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में स्थित एक होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देख सकते है कि एक मुस्लिम युवक तंदूर में रोटी सेंक रहा है. आरोप है कि रोटी बनाने वाला मुस्लिम युवक रोटी सेंकने के दौरान तंदूर के अंदर थूक रहा है. वहीं होटल में खाना खाने वाले एक युवक ने रोटी बना रहे युवक का वीडियो बना लिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने पुलिस कमिश्नर से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा इलाके में स्थित एक ए-वन होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. होटल में खाना खाने वाले युवक ने वीडियो बनाकर आरोप लगाया है कि रोटी बनाने वाला युवक रोटी बनाने के दौरान उसमें थूक रहा है. वहीं वायरल वीडियो मे देखा जा सकता है कि तंदूर में रोटी सेंकने के दौरान युवक तंदूर में ही थूक रहा है.

स्थानीय पुलिस नहीं की कोई कार्रवाई

वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई. लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की. लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं होने पर पुलिस कमिश्नर से शिकायत कर कार्रवाई करने की मांग की है. एक युवक ने कमिश्नर से शिकायत में कहा है कि ये वीडियो हमने खुद बनाया है, जिसमें एक मुस्लिम युवक तंदूर में रोटी सेंकने के दौरान उसमें थूक रहा है.

कमिश्ननर से कार्रवाई की मांग

युवक ने कमिश्नर से शिकायत करते हुए कहा कि रबूपुरा में एक ए-वन नाम का मुस्लिम होटल है. होटल में रोटी सेंकने वाले युवक के खिलाफ कठोर और उचित कार्रवाई की विनती करते हैं. इस मामले में रबूपुरा कोतवाली को जानकारी दी थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. मुस्लिम होटल के बराबर में एक शाकाहारी होटल है जिसमें हम खाना खाने पहुंचे थे. मुस्लिम होटल और शाकाहारी होटल का तंदूर एक ही था. मेरे साथ मेरे पांच दोस्त थे, हम सब लोग बैठकर होटल में खाना खा रहे थे. इस दौरान हमने देखा कि रोटी बनाने वाला मुस्लिम युवक रोटी में थूक कर सेंक रहा है. हम इस मामले में आपसे कठोर कर्रावाई की मांग करते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर ने भैरव टेकरी तालाब जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया     |     अपर कलेक्टर श्री सोलंकी ने टप्पा कार्यालय बेरछा का निरीक्षण किया     |     प्रबंध संचालक श्री पुरुषोत्तम ने शाजापुर मंडी का आकस्मिक निरीक्षण किया     |     अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी ने तहसील न्यायालयों का निरीक्षण किया     |     कलेक्टर सुश्री बाफना ने मो. बड़ोदिया क्षेत्र का भ्रमण कर जल गंगा संवर्धन के तहत किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया     |     मऊगंज में भाजपा नेता के घर में घुसा तेंदुआ, मच गया हड़कंप     |     ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, कार ने बाइक में मारी टक्कर, सास और बहू की दर्दनाक मौत     |     उमरिया में जंगल में मिली युवक और युवती की लाश, फैली सनसनी..     |     मिट्टी से भरा ट्रैक्टर पलटा, पहिए के नीचे दवा युवक, दर्दनाक मौत     |     मरे हुए लोगों को बार-बार काट रहा सांप! फिर हो रहा मुआवजे का खेल, अधिकारियों की जेब में 11 करोड़     |