शाजापुर में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा द्वारा शिक्षक दिवस पर आयोजन किया

शाजापुर।।
शिक्षक वह व्यक्ति है जो दूसरों के व्यक्तित्व को बनता है अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला शाखा द्वारा नवज्योति विद्यालय जो कि दिव्यांग बच्चों का विद्यालय है और अपनी रजत जयंती वर्ष मना रहे हैं इसलिए शिक्षक दिवस पर विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिका और प्राचार्य सिस्टर शोभित का सम्मान किया गया । स्मृति चिन्ह उपहार दिए गए इस अवसर पर आचार्य सिस्टर शोभित आने कहा कि उनका विद्यालय अगर 25 वर्षों से लगातार बच्चों के लिए हर क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं और उनमें छुपी प्रतिभा को बाहर निकाल कर उनके बौद्धिक और मानसिक और शारीरिक विकास करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह भी सामान्य नागरिक की तरह अपना जीवन जी सके।
मारवाड़ी शाखा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सरिता माहेश्वरी ने विद्यालय के 25 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं एवं बधाई देते हुए कहा की शिक्षक ही सृजन करता है शिक्षक ही सभी बच्चों को एक सही मार्ग दिखाता है खुद जलकर दूसरों को प्रकाशित करता है जिससे आगे जाकर वह अच्छे नागरिक बने और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें और नव ज्योति विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका है जो कार्य कर रहे हैं वह बहुत ही महान कार्य है जो बच्चे सुन नहीं सकते बोल नहीं सकते चल नहीं सकते और समझ नहीं सकते उनके साथ मेहनत करना यह अपने आप में बहुत नेक कार्य हम सबको इससे सीख लेनी चाहिए विद्यालय में डांस टीचर भी है आर्ट एंड क्राफ्ट टीचर है म्यूजिक टीचर है सभी शिक्षक जो हर क्षेत्र में इनका विकास कर रहे हैं एक तरफ से यह सेवा का काम कर रहे हैं यह बहुत ही सराहनीय हैl सभी बच्चों को फल बिस्किट वितरण किए गए इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष रूपाली गुप्ता पूर्व अध्यक्ष सरिता महेश्वरी सचिव शिल्पा गुप्ता कोषाध्यक्ष मोनिका मेहता मीनाक्षी अग्रवाल अंजू सिकरवार रीना सोनी आदि उपस्थित थे नव ज्योति विद्यालय का समस्त स्टाफ भी वहां पर मौजूद था सभी ने बच्चों के साथ बातें की नाच किया सभी बच्चे बहुत खुश दिखाई दिएl

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |