अति. महाधिवक्ता बनकर शिष्य ने शिक्षक दिवस पर अधिवक्ता गुरू को दी गुरू दक्षिणा – शहर के सोनल गुप्ता के महाधिवक्ता नियुक्त होने पर प्रेस क्लब ने समारोह आयोजित कर किया सम्मानित


शाजापुर। शिक्षक दिवस पर विद्यार्थी जहां अपने गुरू का सम्मान कर रहे थे। वहीं प्रेस क्लब ने भी ऐसे शिष्य का सम्मान किया, जिसने अपने गुरू के पदचिन्हों पर चलकर उनसे भी बड़ा पद हासिल कर उन्हें गुरूदक्षिणा दी। इस अनूठे अवसर पर प्रेस क्लब द्वारा न सिर्फ शिष्य का बल्कि उनके गुरू को भी मंच से सम्मानित कर एक मिसाल पेश की।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने कहा कि सफलता किसी एक की नहीं होती बल्कि उसकी होती है जो खुद को उसके काबिल बनाता है। सोनल गुप्ता ने अपनी लगन और मेहनत से इसे साबित भी किया है जिन्होंने इंदौर हाईकोर्ट में अति. महाअधिवक्ता नियुक्त होकर शहर को गौरवान्वित किया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता नारायणप्रसाद पांडे ने कहा कि आज शिक्षक दिवस पर शिक्षक का सम्मान होता है, लेकिन आज मेरे लिए गौरव का विषय है कि मैं अपने शिष्य के सम्मान समारोह में अपने शिष्य के साथ मंच साझा कर रहा हूं। उन्होंने अति. महाधिवक्ता श्री गुप्ता केा लेकर कहा कि ऐसे शिष्य मिलना वाकई सौभाग्य की बात है। कार्यक्रम को प्रेस क्लब संरक्षक सुनील नाहर, मनोज पुरोहित, संजय वर्मा, मनोज नारेलिया, राजेश नागर व इमरान खरखरे ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक चौहान ने दिया। अतिथि परिचय प्रेस क्लब उपाध्यक्ष मंगल नाहर ने कराया। इस अवसर पर प्रेस क्लब सचिव नीलेश वर्मा, सह सचिव पं. गोविंद शर्मा, संगठन मंत्री अजय गोस्वामी, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र भावसार, प्रचार मंत्री फय्याज खान, पत्रकार अनिल मुकाती, पीयूष भावसार, संजय राठौर, मिर्जा मोहसिन बेग, सुमित भावसार, हरीश कुशवाह, पवन चौहान, विकास सिंदल, आशुतोष चोपड़ा, साजिद कुरैशी, अनुराग श्रीवास्तव, रोहित विश्वकर्मा, मोनू गवली तथा गणेश गवली ने भी श्री शिवहरे का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रवक्ता मनीष सोनी ने किया तथा आभार डॉ. शुभम गुप्ता ने माना। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |