पति के उपचार के लिए गए थे जबलपुर, 6 माह बाद लौटे तो जमीन व मकान पर दबंगों का कब्जा; दे रहे अब धमकी

बालाघाट। पति के बीमार होने पर पत्नी व परिवार के घर से 6 माह के लिए बाहर रही। जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर उनके मकान व सारा सामान कब्जे में ले लिया है और अब कब्जा नहीं छोड़ रहे हैं और उन्हें जान से मारने तक की धमकी दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है और न्याय न मिलने पर उसने खुद की समाप्त करने की धमकी दी हैं। यह मामला जिले के लामता थाना क्षेत्र का है।

जबलुपर गए थे उपचार कराने

पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची पीडि़ता कौशल्या बाई मानसिंह बघेले 49 वर्ष ने बताया कि वह वार्ड क्रमांक 11 लामता निवासी हैं। पति मानसिंह की तबियत खराब होने पर वह अपने बेटे रुपसिंह के साथ उपचार के लिए जबलपुर के अस्पताल गई थीं। यहां से उन्हें वापस आने पर 6 माह का समय लग गया।

वापस मांगे तो वह लौटा भी नहीं रहे हैं

गांव के ही बंजारीलाल पांचे ने हमारी जमीन व मकान पर कब्जा कर लिया है और घर के बर्तन सहित अन्य सामान को भी अपने पास रख लिया है। जब उससे उन्होंने अपनी जमीन, घर, सामान को वापस मांगे तो वह उन्हें वापस भी नहीं कर रहे हैं। साथ ही वह लखन लिल्हारे सहित अन्य के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं

आर्थिक के साथ ही मानसिक परेशानी भी बढ़ी

आर्थिक समस्या उत्पन्न होने के साथ ही मानसिक परेशानी भी बढ़ गई है। ऐसी स्थिति में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर उनसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है और उन्होंने बताया कि उसे न्याय नहीं मिला तो वह खुद को ही समाप्त कर लेगी जिसकी जिम्मेदारी इन्हीं लोगों की होगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |