फिर उठी अतिथि शिक्षकों के नियमितिकरण की मांग..5 सितंबर को होगा प्रदर्शन, कांग्रेस याद दिलाएगी मोहन सरकार को शिवराज का वादा

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक बार फिर अतिथि शिक्षक प्रदर्शन करने जा रहे हैं। प्रदेश में लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे अतिथि शिक्षक एक बार फिर से आंदोलन कर रहे हैं। बता दें कि एक साल पहले यानि की 3 सितंबर 2023 को तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में अतिथि शिक्षक पंचायत में अतिथि शिक्षकों के नियमितीकरण की घोषणा की थी। अब वादा पूरा नहीं होते दिखने पर सोमवार को नाराज अतिथि शिक्षक राजधानी में रैलियां निकाल रहे हैं। वहीं, 5 सितंबर को भोपाल में करीब 70 हजार अतिथि शिक्षक तिरंगा यात्रा भी निकालेंगे।

अतिथि शिक्षकों के साथ खड़ी कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि अतिथि शिक्षकों के साथ MP सरकार की ज्यादती अभी बंद नहीं हुई! इनका भविष्य अभी अधर में है। न तो इन्हें स्थायी किया जा रहा और न सरकार के पास इनके भविष्य को लेकर कोई योजना है! 05 सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन ये सीएम मोहन यादव के आवास का घेराव करके उन्हें बीजेपी की शिवराज सरकार के वादे को याद दिलाने आ रहे हैं। मैं इनकी पीड़ा को समझता हूं और हर समय मैं इनके साथ खड़ा हूं। मेरा सहयोग और समर्थन इन अतिथि शिक्षकों के हर उस आंदोलन के साथ है, जो ये अपने लिए कर रहे हैं।

दिग्विजय सिंह ने शेयर किया पत्र

दिग्विजय सिंह ने कहा कि पूर्व में मुख्यमंत्री खुद जिस मांग को उठा रहे थे आज उसे पूरा करने के लिए वह खुद सक्षम हैं। पूर्व सीएम ने यादव का पत्र शेयर कर लिखा है कि डॉ मोहन यादव जी ⁦जब आप विधायक थे तब आप अथिति शिक्षकों के पक्ष में सीएम को पत्र लिखते थे। अब प्रभु कृपा से आप खुद सीएम है तो अथिति शिक्षकों का अनुभव व योग्यता के आधार पर नियमित करने की कृपा करें।

Image

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |