सुमित अंतिल को सारा पैसा लगाना पड़ा, तब पहुंचे इस जगह, नीरज चोपड़ा से हुई थी मुलाकात और बदल गई जिंदगी

सुमित अंतिल और नीरज चोपड़ा. दोनों हरियाणा से हैं. दोनों के घर के बीच 50 किलोमीटर का फासला है. फिर भी सुमित को नीरज से मिलने के लिए अपना सारा पैसा लगाना पड़ा. बात 2018 की है. भारतीय जैवलिन के इन दो सबसे बड़े सितारों पहली मुलाकात में फिनलैंड में हुई थी. एक इवेंट के लिए नीरज और समित दोनों वहां पहुंचे थे. सुमित को उस टूर पर जाने के लिए अपना सारा पैसा खर्च करना पड़ा था. लेकिन, उस टोटल इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा फायदा ये हुआ कि सुमित अंतिल की वहां से जिंदगी बदल गई.

नीरज चोपड़ा और सुमित अंतिल की पहली मुलाकात

अब सवाल है कि उस मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, जिससे सुमित अंतिल की जिंदगी बदल गई? तो इसके पीछे रहे नीरज चोपड़ा के कही वो बातें जिसे सुमित अंतिल ने अपने जीवन का मूल मंत्र बना लिया. सुमित अंतिल ने उस पहली मुलाकात के बारे में बताया कि आज के मुकाबले वो उस दौरान कुछ भी नहीं थे. वो पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. फिर भी नीरज चोपड़ा बहुत अच्छे से मिले. उन्होंने मुझसे अच्छे से बात की थी. उन्होंने बताया कि मैं कितना मजबूत हूं. मैं चाहूं तो इस खेल से काफी कुछ हासिल कर सकता हूं.

नीरज का कौन सा अंदाज, सुमित अंतिल को है पसंद

सुमित के मुताबिक, उस मुलाकात के बाद नीरज चोपड़ा से फिर उनका हर इवेंट में मिलना-जुलना होने लगा. दोनों चूंकि हरियाणा से ही थे, इसलिए ज्यादातर बातें हरियाणवी में ही होतीं. इतना कुछ हासिल कर लेने के बाद भी नीरज चोपड़ा पर लोकप्रियता का थोड़ा भी नशा नहीं है. वो वैसे ही हैं जैसे पहले थे. फिर क्यों ना वो भारतीय जैवलिन के सुपरस्टार बन चुके हों. सबके साथ विनम्रता से पेश आने का उनका अंदाज ही हमें भी बेहतर बनने की प्रेरणा देता है.

नीरज हों या सुमित… आज दोनों चैंपियन हैं

सुमित और नीरज की जब पहली मुलाकात हुई थी तब ना तो सुमित के पास पैरालंपिक का गोल्ड था और ना ही नीरज के पास ओलंपिक का. लेकिन, अब इन दोनों के नाम वो कामयाबी है, जिस पर आज पूरे भारत को नाज है. आज सिर्फ नीरज चोपड़ा ही नहीं सुमित अंतिल भी देश में जैवलिन के स्टार हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |