कलेक्टर ने वन-स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया, सेन्टर की गतिविधयों के प्रचार-प्रसार के दिये निर्देश
राजगढ 31 अगस्त, 2024
कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित वन-स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न समाजों के युवा वर्ग से जुड़ कर समाज में व्याप्त कुरीतियों के विरूद्ध जागरूकता लाने की गतिविधियां संचालित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि वन-स्टॉप सेन्टर की कार्य व्यवस्था एवं गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। महिलाओं से जुड़ी छोटी-छोटी घटनाएं भी वन-स्टॉप सेन्टर तक पहुंचे। इसके लिए महिला बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को जागरूक बनाया जाए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सेन्टर की पंजीयन व्यवस्था, काउंसलिग सिस्टम, अभिलेखों का संधारण, परामर्श कक्ष, चिकित्सा परामर्श कक्ष की व्यवस्थाएं भी देखी। यहां काउंसिलिंग के लिए आई महिलाओं से भी कलेक्टर द्वारा चर्चा की गई। कलेक्टर ने संस्था के अभिलेख भी विधिवत संधारित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केन्द्र के परिसर में पौधारोपण भी किया। इस दौरान प्रभारी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री श्याम बाबू खरे वन-स्टॉप सेन्टर प्रभारी श्रीमति रश्मि चौहान व परियोजना अधिकारी श्री विक्रम सिंह ठाकुर भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय पर संचालित वन-स्टॉप सेन्टर के माध्यम से एक ही छत के नीचे पीड़ित महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जाता है। इस केन्द्र से पीडि़त महिलाओं एवं बालिकाओं को तत्काल आपातकालीन एवं गैर आपातकालीन सुविधाएं जैसे- चिकित्सा, विधिक एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श उपलब्ध कराए जाते हैं।।
Jansampark Madhya Pradesh