बांग्लादेश हिंसा की आग शिक्षकों तक भी आई, 40 अल्पसंख्यकों को इस्तीफा देने के लिए किया मजबूर

बांग्लादेश में हिंसा के बाद तख्तापलट हो गया. पांच अगस्त को शेख हसीना की सरकार गिर गई. इसके बाद देश में जो बड़े पैमाने पर हिंसा हुई, उस हिंसा की आग शिक्षकों तक भी आ गई. बांग्लादेश में 5 अगस्त से अब तक 49 अल्पसंख्यक शिक्षकों को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है. अल्पसंख्यकों के एक संगठन ने यह जानकारी दी है. शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से 52 जिलों में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर हमले की कम से कम 205 घटनाएं हुई हैं.

बांग्लादेश हिंदू बौद्ध ईसाई ओइक्या परिषद की छात्र शाखा बांग्लादेश छात्र ओइक्या परिषद के समन्वयक साजिब सरकार ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में बताया कि पीएम शेख हसीना के पद से हटने और उनके देश से जाने के बाद देश में कई दिनों तक हिंसा जारी रही. देश भर में अल्पसंख्यक शिक्षकों के साथ मारपीट की घटनाएं हुईं और उनमें से कम से कम 49 को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, बाद में उनमें से 19 को बहाल कर दिया गया.

साजिब सरकार ने कहा कि हिंसा के दौरान धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यक समुदाय के घरों में लूटपाट, महिलाओं पर हमले, मंदिरों में तोड़फोड़, उनके घरों और व्यवसायों पर आगजनी और हत्याओं जैसी घटनाओं का भी सामना करना पड़ा.

तख्तापलट के बाद बांग्लादेश में 200 से ज्यादा मौतें

बांग्लादेश में फिलहाल नोबेल पुरस्कार विजेता 84 वर्षीय मुहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नेतृत्व कर रहे हैं. पिछले सप्ताह उन्होंने देश के हिंदू समुदाय के नेताओं से मुलाकात की थी. यूनुस ने अंतरधार्मिक सद्भाव को बढ़ावा देने की कसम खाई और कहा कि वह एक ऐसा बांग्लादेश बनाना चाहते हैं जहां हर कोई बिना किसी डर के अपने विश्वास का पालन कर सके और जहां किसी भी मंदिर की सुरक्षा की आवश्यकता न हो. बांग्लादेश में हसीना सरकार के पतन के बाद देश भर में भड़की हिंसा की घटनाओं में 230 से अधिक लोग मारे गए. जुलाई में कोटा सिस्टम के विरोध में शुरू हुई हिंसा के बाद से मरने वालों की संख्या 600 से अधिक हो गई है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

कलेक्टर ने जनसुनवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए     |     जनसुनवाई में जरूरतमंदों को मिली इलाज, शिक्षा और रोजगार के लिए मदद. कलेक्टर श्री आशीष सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने संवेदनशील होकर नागरिकों की समस्याओं को सुना और किया निराकरण.     |     स्वरोजगार योजना में लाभ देने के निर्देश बीपीएल में नाम जोडे, स्पोन्सरशिप योजना में लाभ दें कलेक्टर की अध्यक्षता में जनसुनवाई आयोजित     |     दिव्यांगजनो के प्रति संवेदनशीलता रखें और उनके हुनर को प्रोत्साहित करें- विधायक श्री भीमावद     |     समिति प्रबंधक की सेवा समाप्ति के शाजापुर कलेक्टर ने दिए निर्देश     |     ASI ने पत्नी और साली के साथ किया ऐसा काम, घर के बाहर तक आ रही थी चीखने की आवाज, 6 मिनट में ही कर दिया पूरा खेल खत्म     |     चलती एम्बुलेंस में नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार.. बहन और बहनोई ने दिया पूरा साथ, खुलासा होते ही परिजनों के उड़े होश     |     जनपद अध्यक्ष ने घर में घुसकर विधायक की बेटी को बेरहमी से पीटा, पीड़िता बोली- गला दबाकर की जान से मारने की कोशिश     |     2 हजार का फरार इनामी आरोपी पकड़ाया, शाजापुर जिले के सुनेरा का मामला     |     इंदौर से बैंकॉक के लिए इस दिन से शुरू होने जा रही सीधी इंटरनेशनल फ्लाइट, यूएस और कनाडा जाना भी होगा आसान     |