उज्जैन।। पुलिस ने नाबालिग बालिका के साथ अनैतिक कार्य करने वाले सौतेले पिता को किया गिरफ्तार
दिनांक 30.08.24 को फरियादिया निवासी पंवासा मल्टी ने थाने उपस्थित होकर रिपोर्ट किया की मेरे सौतेले पिता सोनू पिता दरबार ने मेरे साथ दिनांक 25.08.24 को अनैतिक कार्य किया व इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई। फरियादिया की शिकायत पर थाना पंवासा पर आरोपी सोनू उर्फ महेश पिता दरबार सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी बैरागढ़ जिला देवास हाल मुकाम पंवासा के विरूद्ध अप क्रमांक 297/24 ,नाबालिग के साथ छेड़छाड़ करने, अनैतिक कार्य करने , स्वेच्छा से चोट पहुंचाने व पाक्सो एक्ट की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
अपराध गम्भीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ आधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना पंवासा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सोनू उर्फ महेश पिता दरबार सिंह को गिरफ्तार किया ।
उक्त कार्य में थाना प्रभारी पंवासा उनि रविन्द्र कटारे, उनि हेमलता सास्ता (थाना जीवाजीगंज),सउनि सावित्री कटारा, आर वीरेंद्र जाट, आर कालीचरण व म.आर
शिवकन्या की अहम भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal #ujjainpolice #police #mppolice #उज्जैन