विभाग की समीक्षा बैठक में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई
राजगढ 28 अगस्त, 2024
कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बुधवार को महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा की विभाग के कर्मचारियों का समय पर वेतनवृद्धि, समयमान वेतन एवं उच्च पद का प्रभार नियमानुसार लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर पात्र हितग्राहियों को लाभ देना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में प्रभारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी श्री श्याम बाबू खरे सहित विभाग का मैदानी अमला मौजूद था।
कलेक्टर डॉ. मिश्रा द्वारा आंगनवाडी भवन निर्माण में अपूर्ण आंगनबाडी केन्द्रों की केन्द्रवार समीक्षा की लंबित निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। आंगनवाडी केन्द्रों पर रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया पूर्ण पारदर्शिता के साथ करने के भी निर्देश दिये गये। विज्ञापन के साथ पात्रता स्पष्ट की जाये। मेरिट सूची के अंक की गणना स्पष्ट की जाये एवं प्रत्येक आवेदक को उनके प्रतिशत अंकित करते हुए समस्त दस्तावेजों की विधिवत पावती दी जाये। निर्धारित समय-सीमा में खंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समिति की बैठकें आयोजित की जाये। कर्मचारियों को समयमान वेतनमान / पदोन्नति का लाभ समय पर मिलना सुनिश्चित करें।
बैठक में शासन की प्रमुख योजना प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं लाड़ली लक्ष्मी योजना की परियोजनावार समीक्षा की गई। परियोजना खुजनेर, सुठालिया एवं खिलचीपुर की प्रगति संतोषप्रद नहीं होने पर गहन नाराजगी व्यक्त की गई। आगामी एक सप्ताह में अनुपातिक लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें। आगामी समीक्षा सेक्टरवार लक्ष्य पूर्ति पर की जायेगी। लक्ष्य पूर्ण नहीं होने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी। मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना, मुख्यमंत्री बाल अशीर्वाद योजना, पीएम केयर योजना एवं स्पॉसरशिप योजना में समस्त पात्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाना सुनिचित करें। स्पॉसरशिप योजना में कम हितग्राही लाभांवित होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए पुनः मैदानी सर्वे किये जाने के निर्देश दिये गये। जिले में संचालित शिशुगृह, शक्ति सदन (स्वाधार गृह) एवं वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से महिलाओं एवं बच्चों को प्राप्त सुविधाओं के संबंध में निर्देशित किया गया कि इन योजनाओं का पर्याप्त प्रचार-प्रसार किया जाकर जरूरतमंद बच्चों एवं पीड़ित महिलाओं को लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।।
Jansampark Madhya Pradesh
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :