11 बच्चे और दो पत्नी…जानें उस शख्स की कहानी जिसे इजराइल ने 10 महीने बाद गाजा की सुरंग से बचाया

इजराइल सेना ने मंगलवार को गाजा में एक खास ऑपरेशन कर इजराइली बंधक फरहान अल-कादी को रिहा कराया है. अल-कादी 10 महीने गाजा की टनल में रहने के बाद बाहर आए हैं. इजराइल सेना के इस सफल ऑपरेशन और अल-कादी की रिहाई पर पूरे इजराइल में खुशी का महौल है, लेकिन अल-कादी के परिवार से ज्यादा कोई खुश नहीं है. उनकी खुशी का इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे हॉस्पिटल गेट से उनके ट्रीटमेंट रूम तक भागते हुए पहुंचे.

इजराइल सरकार के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर की गई एक वीडियो में अल-कादी के भाई ने कहा, “मैं इस फीलिंग को बयान नहीं कर सकता हूं, ये दूबारा जन्म लेने से भी अच्छी है.”

52 साल के अल-कादी इजराइली मुस्लिम और बेदौइन समुदाय के हैं जो दक्षिणी इजरायल में राहत के पास एक गांव से ताल्लुक रखते हैं. खबरों के मुताबिक जब उनका अपहरण किया गया, तब वह एक छोटे से इजराइली किबुत्ज़ में एक निहत्थे गार्ड के रूप में काम कर रहे थे.

परिवार में 11 बच्चे और 2 पत्नी

अल कादी का परिवार उनके बंधक बनाए जाने के बाद से बेहद परेशान था. उनके परिवार के एक सदस्य अबु सुहैबान ने बताया कि उनके अपहरण के बाद से ही पूरा परिवार उनके इंतजार में था. अल कादी के 11 बच्चे हैं और दो पत्नी हैं. हम हर दिन उनके वापस लौटने की दुआ कर रहे थे.

जिस बेदौइन समुदाय से अल-कादी आते हैं, वे अरब का रेगिस्तानों में रहने वाला एक ट्राइब है. इस समुदाय को इजराइली नागरिकों की तरह सेना में भर्ती होने की अनुमति नहीं है, पर ये सेना के कामों को वॉलंटियर कर सकते हैं.

इजरायल के नेशनल लाइब्रेरी के मुताबिक इजराइल में लगभग 250,000 बेदौइन हैं, जिनमें से कई ऐसे शहरों में रहते हैं जिन्हें अभी तक मान्यता नहीं मिली है, जबकि कई दूर-दराज के गांवों में रहते हैं. अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का कहना है कि बेदौइन समुदाय के साथ इजराइल में भेदभाव होता है और उनको उनके इलाकों से बाहर निकालने का डर बना रहता है.

हमास के पास अभी कितने बंधक?

हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल में घुसकर हमला किया था और करीब 250 इजराइलियों को बंधक बना लिया था. जिसमें अधिकतर बंधकों को पिछले संघर्ष विराम और कई ऑपरेशन्स में रिहा करा लिया गया है.

इजराइली प्रधानमंत्री ऑफिस और होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमली फोरम के डेटा के मुताबिक, अल-कादी की रिहाई के बाद करीब 104 बंधक हमास के पास हैं. इनमें से 34 बंधकों के मरने की आशंका है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्ट्रेट में महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शाजापुर कलेक्टर सुश्री बाफना ने बाल-मृत्यु दर कम करने की समीक्षा की     |     शाजापुर नप में शिकायत निवारण समिति की बैठक संपन्न     |     शुजालपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न     |     शिवपुरी में तेज रफ्तार कार खेत में पलटी, ग्रामीणों ने ड्राइवर की बचाई जान     |     बियर से भरे ट्राले में अचानक लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     भोपाल में ससुर ने बहू पर कर दी फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 8 दिन पहले हुई थी एक की शादी, दूसरे की 23 मई को होनी थी, मातम में बदली खुशियां     |     छत्तीसगढ़ के मुलुगु में बारुदी सुरंग में विस्फोट, तीन पुलिसकर्मी शहीद     |