मक्सी:-९अगस्त को लोधी धर्मशाला मक्सी सांय ५ बजे लोधी समाज कि बैठक सम्पन हुई.बैठक में इस बार कोरोना महामारी के चलते रानी अबंतीबाई लोधी कि जयंती पर जुलूस न निकालने का निर्णय लिया गया.इसके साथ ही इस बार जंयती लोधी धर्मशाला में मनाने का निर्णय लिया.जंयती पर कक्षा १०वी १२वी में ७०%से अधिक अंक लाने वाले विधार्थी का प्रतिभा सम्मान करने का निर्णय लिया गया अगली बैठक १३ अगस्त को निर्धारित कि गई हे.बैठक में मुख्यरूप से राष्ट्रीय लोधी युवा महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष बाबुसिंह केरवाल.लोधी समाज के जिलाध्यक्ष चन्दरसिंह लोधी.युवा महासभा के नगर अध्यक्ष दिलिपसिंह लोधी.मोडसिंह लोधी.अन्तरसिंह देवडा.मानसिंह सर.पार्षद मोहनलोधी.सतोश लोधी.डाँ.केशरसिंह चौधरी.अरूण सैनी.डाँ.योगेन्द्र लोधी आदि मोजुद थे.जानकारी पत्रकार बाबू सिंह केरवाल में दी
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :