सान्दीपनि आश्रम के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिए कार्य योजना बनाई जाये ,संभागायुक्त और आईजी ने अंकपात मार्ग का अवलोकन किया

_______________________________________

अंकपात मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने के साथ ही डिवाइडर बनाये जाने के लिए _______________________________________

सांदीपनि आश्रम में जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हो
_______________________________________

_______________________________________

उज्जैन। संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता और आईजी श्री संतोष कुमार सिंह ने गुरुवार की शाम अंकपात मार्ग का अवलोकन किया। उन्होंने आश्रम में आगामी जन्माष्टमी पर्व के भव्य आयोजन किए के निर्देश दिए। उनके द्वारा सान्दीपनि आश्रम के बाहर वाहनों की पार्किंग के लिये सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाये जाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही अंकपात मार्ग का चौड़ीकरण किये जाने तथा मार्ग के बीच डिवाइडर बनाये जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के लिये कहा गया। गौरतलब है कि सान्दीपनि आश्रम के बाहर पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने के कारण प्राय: बेतरतीब ढंग से वाहन रोड किनारे खड़े कर दिये जाते हैं। इस वजह से अंकपात मार्ग पर यातायात बाधित होता है। साथ ही दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी असुविधा होती है।

संभागायुक्त और आईजी ने सान्दीपनि आश्रम में विद्यास्थली के दर्शन किये तथा यहां के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी प्राप्त की। बताया गया कि सिंहस्थ के दौरान अंकपात क्षेत्र में वैष्णव अखाड़े पड़ाव डालते हैं। आईजी श्री सिंह ने गत सिंहस्थ के समय स्नान के समय वैष्णव अखाड़े के नदी तक पहुंचने के मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त की।

संभागायुक्त ने कहा कि सान्दीपनि आश्रम में मन्दिरों में जो पत्थर लगे हैं, ये अत्यन्त ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के हैं। इनका मूल स्वरूप कायम रखा जाये। अधिकारियों द्वारा आगामी कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अन्तर्गत मन्दिर में की जाने वाली व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त चौंसठ कला दीर्घा, गोमती कुण्ड का अवलोकन भी किया गया। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे।

CM Madhya Pradesh
Dr Mohan Yadav
Jansampark Madhya Pradesh

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

सांबा में BSF की बड़ी कार्रवाई, घुसपैठ की कोशिश कर रहे 7 आतंकियों को मार गिराया     |     जयमाल के बाद दो रसगुल्लों ने खोली दूल्हे की ऐसी पोल, दुल्हन का चढ़ा पारा, तोड़ दी शादी     |     ‘सब्जी में नमक ज्यादा था…’, 34 दिन पहले भाग गई थी पत्नी, मिली तो पुलिस को सुनाई अजब-गजब कहानी     |     पाकिस्तान की तरफ से मिसाइल हमलों के बाद भारत के ये 24 एयरपोर्ट बंद, देखें पूरी लिस्ट     |     तमाचा खाने के बाद भी नहीं मान रहा पाकिस्तान, जैसलमेर-होशियारपुर में की ये हिमाकत     |     दुल्हन के घर पहुंचते ही होने वाले जेठ ने फोड़ा गुब्बारा, मचा ऐसा बवाल, दूल्हे को भी होना पड़ा रफूचक्कर     |     भारत-पाक तनाव के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, इस रूट पर चलाएगा 3 स्पेशल ट्रेन     |     राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर से सटे इलाके में धमाका… 9 की मौत, लोग बोले – लगा जैसे एयर स्ट्राइक हुई हो     |     पटना में बेखौफ बदमाश! हॉस्टल में घुसकर छात्र को मारी गोली, अस्पताल में मौत     |     पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक से घबराया ये मुस्लिम देश…भूख से तड़पने की आ सकती है नौबत     |