▪️थाना घटिया पुलिस ने शराब सेवन के लिए पैसे मांगने व पूर्व के विवाद में मारपीट वाले 08 आरोपियों के विरुद्ध किया प्रकरण दर्ज।
▪️घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त वाहन किया जप्त,शेष आरोपियों की तलाश जारी।
दिनांक 21.08.24 को थाना घटिया पर फरियादी निवासी नजरपुर घटिया ने रिपोर्ट किया की वह शराब लेने गया जहां कुछ लोगो ने शराब सेवन के लिए रुपए मांगे नहीं देने पर फरियादी के साथ मारपीट की फरियादी जान बचाते हुए वहां से भागकर कोमल के घर के पास छुप गया जहां पर पूर्व के विवाद को लेकर विशाल,कद्दू,संपतबाई,प्रेमबाई,किरण व कद्दू व विशाल के दोस्तो द्वारा फरियादी के साथ गाली गलोच कर मारपीट की जिस पर से थाना घटिया पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना घटिया पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी की जाकर आरोपियों के निवास स्थान व आस पड़ोसियों से पूछताछ की जाकर निरंतर तलाश की जा रही थी , जिस पर से पुलिस टीम घटना में शामिल आरोपी कमल पिता भवर लाल उम्र 28 निवासी भेरूपुरा थाना पंवासा, राहुल पिता सरवन उम्र 19 निवासी विदिशा को गिरफ्तार किया गया जाकर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी बरामद की गई,अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है ।
▪️सरहानीय भूमिका
थाना प्रभारी श्री राम सिंह भामोर उनि.अलकेश डांगे, उनि प्रवेश जाटव, प्रआर.1290 मानसिंह आर्य,प्र.आर 410 गजेन्द्रसिंह, प्र.आर 1301 शांतिलाल जाट की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain
Madhya Pradesh Police
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#ujjainpolice
#mppolice