‘एक कन्या कंवारी…’ वर्दी में महिला दारोगा संग ठुमका लगा रहे थे SI साहब, भरना पड़ा हरजाना

किसी भी देश के लिए उसके वर्दी पहनने वाले अफसर बहुत अहमियत रखते हैं. ये वर्दी चाहें उसकी सेना की हो या फिर पुलिस की उसकी मर्यादा पर आंच नहीं आनी चाहिए. इसलिए हमारे देश में भी जब कोई आर्मी या फिर पुलिस की वर्दी पहनता है तो उसकी गरिमा का ख्याल रखने की पूरी जिम्मेदारी उसी व्यक्ति की होती है और ऐसा ना करने पर अक्सर कई लोगों को इसका भुगतान अपनी वर्दी गंवाकर भरवना पड़ता है.

बीते 15 अगस्त को पूरे देश ने धूमधाम से आजादी का जश्न मनाया. इसके साथ ही देश के कई हिस्सों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. महाराष्ट्र के नागपुर में भी एक पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों ने देश की आजादी का जश्न मनाया. झंडा रोहण के बाद मिठाइयां बटीं और फिर शुरू हुआ नाच-गाने का सिलसिला, लेकिन बस यहीं उन्होंने एक गलती कर दी.

डांस का वीडियो वायरल

तहसील थाने में पुलिस कर्मियों ने वर्दी में ही ठुमके लगाने शुरू कर दिए. वह फिल्म डॉन के मशहूर गाने ‘खइके पान बनारस वाला’ पर थाने के कम्पाउंड में ही वर्दी में नाचने लगे. उनके साथ कई महिला पुलिसकर्मी भी नाचती दिखाई दीं. फोन से वीडियो बनाया गया जिसे बाद में सोशल मीडिया पर डाल दिया गया. इसके बाद डांस का वीडियो वायरल होने लगा. वीडियो के वायरल होने के बाद सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है.

तीन महीने के लिए निलंबित

वायरल वीडियो को आला अधिकारियों ने गंभीरता से लिया. परिमंडल-3 के प्रभारी डीसीपी राहुल मदने ने मंगलवार को वर्दी में नाच रहे चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए. आदेश में कहा गया कि पुलिसबल अनुशासन प्रिय दल है. शासकीय गणवेश धारण करने के बाद जनसामान्य में पुलिस की छवि आदर रखने वाली होनी चाहिए. इस बारे में पहले भी आला अधिकारी सूचना दे चुके हैं, इसके बावजूद फिल्मी गाने गाकर डांस करने से पुलिस की छवि खराब हुई है, इसीलिए अधिकारों का उपयोग कर चारों को तीन महीनों के लिए निलंबित किया गया है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

परंपरागत रास्तों का चिन्हाकन कर, अतिक्रमण हो तो तत्काल हटाये संभागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने आगर मालवा जिले में राजस्व महा अभियान-3 की समीक्षा की     |     कलेक्‍टर की बड़ी कार्रवाई – राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रम के क्रियान्‍वयन में लापरवाही पर दो बीईई एवं तीन एएनएम निलंबित     |     खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्यवाही- एक ही पते पर संचालित 02 फर्मो से लिए कुल 13 नमूने,खाद्य सामग्री की गई जब्त ,अनियमितता पाए जाने पर तिरुपति बेकर्स मे निर्माण कार्य कराया गया बंद.     |     शुजालपुर अनुविभाग के सचिवो एवं ग्राम रोजगार सहायको की बैठक संपन्न     |     रणोगंज स्थित परमार समाज धर्मशाला में सम्पन्न हुए सड़कों के भूमि पूजन कार्यक्रम     |     शाजापुर जिले में सभी प्रकार के उर्वरक उपलब्ध है ओर किसी भी उर्वरक की कोई कमी नहीं है     |     कांग्रेस से भाजपा में आए वन मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर सीट से उपचुनाव हार गए     |     बैंड-बाजा और बरात से चहका इलेक्ट्रानिक, सोना चांदी व आटोमोबाइल बाजार     |     इंदौर के युगपुरुष आश्रम में फिर एक बच्ची की मौत, मचा हड़कंप     |     विशेष से नियमित हुईं 56 पैसेंजर ट्रेनें, कम हो जाएगा इनका किराया… देखें लिस्ट     |