थाना अवंतीपुर बडोदिया पुलिस ने अपहृत पवन को 12 घण्टे के अन्दर किया दस्तयाब, स्वयं को पुलिस वाला बताकर पवन का अपहरण करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

शाजापुर।। थाना अवंतीपुर बडोदिया पुलिस ने अपहृत पवन को 12 घण्टे के अन्दर दस्तयाब,किया है। इस मामले में स्वयं को पुलिस वाला बताकर पवन का अपहरण करने वाले आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
आ गए थाना प्रभारी थाना प्रभारी उनि. घनश्याम बैरागी ने बताया कि


श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री यशपाल सिंह राजपूत शाजापुर के आदेशानुसार सम्पूर्ण जिले में आपराधिक तत्वों पर निरंतर कार्यवाही की जा रही है जिसके पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टी. एस. बघेल अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शुजालपुर श्री पिन्टु कुमार बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उनि. घनश्याम बैरागी के नेतृत्व में पुलिस चोकी तिलावद व थाना अवंतीपुर बडोदिया की टीम द्वारा चोकी तिलावद क्षेत्र में हुई अपहरण की घटना अंजाम देने वाले आरोपियो को थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी की मदद से पकडने में सफलता प्राप्त की है। दिनांक 21.08.2024 को फरियादिया श्यामू बाई पति रमेश खाती उम्र-55 साल नि. अरनियांकला द्वारा चोकी तिलावद पर सुचना दी गई मैं व मेरा लडका मेरी बहन के यहा ग्राम पुवडिया से मोटरसाईकिल से आ रहे थे कि ग्राम अरण्डिया व तिलावद जोड के बीच एक सफेद कलर की कार आई व हमारी मोटरसाईकिल के सामने रोक दी व उसमे से दो आदमी उतरकर स्वयं कांे पुलिस वाला बताकर मेरे लडके पवन को जबरजस्ती कार में बेठाकर ले गये जिस कार का नम्बर त्श्र02ब्म्7637 है। सुचना पर से चोकी तिलावद पर तत्काल अप. क्र. 0/90/24 धारा 140(3) ,127(2),3(5) भा.न्या. संहिता का पंजीबद्ध किया गया व थाना प्रभारी अवंतीपुर बडोदिया द्वारा दो अलग अलग टीम बनाकर अपहृत व आरोपियो की पतारसी हेतु स्वाना किया गया। पुलिस टीम द्वारा अन्य जगहो पर सीसीटीवी कैमरे, जमीनी स्तर की मुखबिरी व मोवाईल लोकेशन के आधार पर उक्त कार शिवपुरी से ग्वालियर जाने का पता चला। जिस पर से थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी द्वारा तत्काल फोन पर थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी के थाना प्रभारी राजीव दुबे को उक्त घटना के बारे में बताया गया।

थाना प्रभारी सुभाषपुरा द्वारा अपने स्टाफ के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुये उक्त गाडी को रोक लिया गया। जिसे अ0बडोदिया पुलिस टीम के सुपुर्द किया गया। उक्त अपहृत व आरोपियो को अवंतीपुर बडोदिया पुलिस टीम द्वारा रांउड अप करके पुछताछ की जा रही है। जिन्है जल्द ही माननीय न्यायालय में पंेष किया जावेगा।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी घनश्याम बैरागी, चोकी प्रभारी तकेसिह थोलिया, सउनि. विजयसिह राजपुत, सउनि. रघुनाथसिह राठोड, प्र.आर. सुनिल, प्र.आर. विजय धन्गर आर. लवकुश परमार, आर. रवि वर्मा, आर. कमलेश आवले, आर. दिनेश वर्मा, आर, अखिल वर्मा आर. गजेन्द्र खन्ना, आर. गेहरबान अरड रौ. शुभम व थाना सुभाषपुरा जिला शिवपुरी थाना प्रभारी राजीव दुबे व उनके स्टाफ आदि की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |