मक्सी।। मक्सी थाना क्षेत्र के ग्राम सिरोलिया में एक कच्चे कुएं में युवक का शव मिला है इस मामले में मकसद आने के टी भीम सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सिरोलिया में पानी से भरे कुएं के पास कपड़े दिखाई देने की सूचना।आई थी मोके पर पहुचे , फिर एनडीआरफ को तलब कर शो को बाहर निकल गया उन्होंने बताया कि कच्चे कुएं में करीब 30 फीट पानी था मोटर से पानी को खाली करने का प्रयास कर SDERFकी टीम के द्वारा रेस्क्यू किया गया पहचान करने पर युवक का नाम बालचंद पाटीदार पिता राम सिंह पाटीदार उम्र 35 साल निवासी सिरोलिया सामने आया है। टी आई पटेल पटेल ने बताया कि ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि युवक मानसिक रूप से बीमार भी था और उसकी शादी हो गई थी लेकिन पत्नी पूर्व में छोड़कर चली गई वह कल रात से अपने घर से गायब था और सुबह कुएं के पास उसके कपड़े और चप्पल दिखाई दिए जिस पर तफ्तीश करने पर उसकी शव इस कुएं से प्राप्त हुआ पुलिस इस मामले की जांच कर रही है
Related Posts
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :