थायराइड से हुई सूजन को दूर करेंगी ये 4 चीजें, एक्सपर्ट से जानिए

खानपान की अनहेल्दी आदतों के कारण लोगों में थायराइड की समस्या बढ़ रही हैं. इससे जोड़ों में दर्द बढ़ जाता है. आपको बता दें कि थायराइड गर्दन के पास मौजूद ग्रंथि होती है. यही ग्रंथि हमारे शरीर में मौजूद थायराइड हार्मोन्स के संतुलन को बनाए रखने का काम करती है. बता दें कि थायराइड को सिर्फ कंट्रोल में रखा जा सकता है.

अगर आपकी डाइट खराब या आप खान-पान में किसी तरह की लापरवाही बरतते हैं, तो इससे थायराइड की समस्या और ज्यादा गंभीर हो सकती है. न्यूट्रिशनिस्ट नमामी अग्रवाली कहती हैं किऐसी कई सारी चीजें हैं- जिन्हें खाने से थायराइड को कंट्रोल में किया जा सकता है. इन्हें खाने सूजन से समस्या से बचा जा सकता है. आइए जानते हैं इनके बारे में…

ड्रैगन फ्रूट

थायराइड के चलते सूजन हो गई है तो ड्रैगन फ्रूट को खाएं. इसमें भरपूर मात्रा में आयोडीन पाया जाता है. ये थायराइड फंक्शन के लिए जरूरी है. इन्हें खाने से हमारे शरीर में ब्लड फ्लो भी ठीक होता है. ऐसे में आप ड्रैगन फ्रूट को डाइट में शामिल करें.

हल्दी

हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. आयुर्वेद में इसका काफी महत्व माना गया है. इसे खाने से थायराइड के कारण हुई शरीर में सूजन कम होती है. आप हल्दी वाला दूध भी पी सकते हैं.

अनानास

अनानास में विटामिन सी के साथ-साछ एंटीऑक्सीडेंट्स भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. ये थायराइड ग्लैंड के फंक्शन को बैलेंस रखने में मदद करते हैं. अनानास यानी पाइन एप्पल में मैग्नीज भी होता है, जो शरीर में कैल्शियम अब्जॉर्ब करने में मदद करता है. सूजन कम करने के लिए इसे खा सकते हैं.

एवोकाडो

एवोकाडो काफी महंगा फल है लेकिन थायराइड में काफी फायदेमंद है. इसमें फाइटोन्यूट्रिएंट्स, हेल्दी फैट्स, पोटेशियम और फाइबर भी अधिक मात्रा में पाए जाते हैं. इससे न सिर्फ थायराइड कंट्रोल में रहता है बल्कि ब्लड शुगर में स्थिर रहता है. बहरहाल, आप इन चीजों को डाइट में शामिल करके थायराइड की सूजन को कम कर सकते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |