ग्वालियर को मिली सौगात, पहले T20 इंटरनेशनल मैच की करेगा मेजबानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जताई खुशी

ग्वालियर। जीडीसीए उपाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन सिंधिया की मेहनत रंग लाई है। ग्वालियर के नए स्टेडियम में उन्होंने एमपीएल का आयोजन किया था। एमपीएलए ने पूरे प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी थी। एमपीएल की शुरुआत के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह भी ग्वालियर आए थे। उनसे महानआर्यमन ने ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय मैच की मांग की थी। 40 दिन बाद ही महानआर्यमन सिंधिया की मेहनत रंग लाई है। ग्वालियर में 6 अक्टूबर को पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। जिसकी कंफर्मेशन मिल गया है। ऐसे में महानआर्यमन सिंधिया सिंधिया बेहद खुश है। आईबीसी 24 से बात करते हुए कहा है।

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव और अपने पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद कहा है। आपको बता दें कि ग्वालियर में आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2010 में खेला गया था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने करियर का पहला दोहरा शतक लगाकर यादगार बना दिया था। इस ऐतिहासिक मैच के बाद ग्वालियर के क्रिकेट प्रेमियों को पुन: रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि ग्वालियर के माधव राव सिंधिया स्टेडियम में भारत-बांग्लादेश टी-20 सीरज का मैच ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महानआर्यमन की कोशिशों के बाद संभव हुआ है।

इस दौरान उन्होनें एक्स पर ट्वीट कर कहा कि,  समस्त ग्वालियरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। 14 वर्ष के इंतजार के बाद शहर में पहली बार अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर 2024 को भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम (ग्वालियर) में आयोजित होने वाला यह T20 मैच निश्चित ही क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सौगात होगा साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को एक नई शक्ति देगा।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |