पन्ना में पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी, जानिए पूरा मामला…

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में पेट्रोल पंप के नाम पर 23 लाख रुपए से अधिक की ठगी का मामला सामने आया है। बता दें कि सिमरी मड़ैयन निवासी रामराज पटेल को “इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन” का पेट्रोल पंप दिलाने के नाम पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के पुत्र आदित्य कुशवाहा, हरपाल पटेल व राघवेंद्र राज मोदी उर्फ़ गुड्डू मोदी ने फर्जी चेकों के माध्यम से 23 लाख रुपए की ठगी की…ठगों ने रामराज पटेल को फर्जी रसीदें भी दीं…तीन साल तक मामले में न्याय की गुहार लगाने के बाद, अंततः डीआईजी सागर के संज्ञान में मामला आने पर एसडीओपी पन्ना एसपी सिंह बघेल ने जांच शुरू की इसके बाद ठगों ने धीरे-धीरे फरियादी को पैसे वापस करना शुरू किया।

फरियादी रामराज पटेल ने बताया कि उसे ठगी का एहसास होने पर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन तीन सालों तक मामला पेंडिंग में पड़ा रहा। डीआईजी सागर के संज्ञान में लेने के बाद एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के द्वारा जांच शुरू की गई, जिसके बाद ठगों ने पैसे वापस करना शुरू किया। रामराज पटेल ने कहा है कि अब उसे पैसे वापस देने का आश्वाशन दिया गया है।

इसलिए वह मामला आगे नहीं बढ़ाना चाहता और राजीनामा को तैयार है। एसडीओपी एसपी सिंह बघेल ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। पेट्रोल पंप के नाम पर 23 लाख से अधिक की ठगी की गई है, और जांच के दौरान कुछ पैसा भी वापस किया गया है। मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |