▪️आजादी के रंग खाकी के संग, आजादी का अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उज्जैन पुलिस के द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा।
▪️तिरंगा के प्रति आमजन को जागरूक करने व देश भक्ति की भावना जगाने का दिया संदेश।
▪️ अपने–अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए किया प्रेरित।
माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ. मोहन यादव द्वारा प्रत्येक जिले में दिनांक 11.08.2024 से 15.08.2024 तक “आजादी के अमृत महोत्सव” एवं देश की आन-बान-शान के प्रतीक राष्ट्रध्वज तिरंगा के सम्मान में देश भर में “हर घर तिरंगा” अभियान मनाया जा रहा है।
इसी तारतम्य में आज दिनांक 13.08.2024 को उज्जैन पुलिस द्वारा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत उज्जैन शहर मे तिरंगा मार्च का आयोजन किया गया।
उक्त तिरंगा यात्रा का शुभारंभ दशहरा मैदान से किया जाकर टॉवर चौक पर समापन किया गया। तिरंगा यात्रा में पुलिस व प्रशासन के समस्त वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण, पुलिस लाईन उज्जैन बल, एसएफ का बल अश्व रोही दल, एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुये जिन्होने अपने-अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति का जज्बा दिखाया।
उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य देशवासियों को देशभक्ति की भावना से जोड़ना और उन्हें देश की आजादी के महत्व से जागरूक करना है।
#AzadiKeRang_KhakikeSang
#MPPolice
#IndependenceDay2024
#JaiHind
#HarGharTiranga
#HarGharTiranga2024
#HarGharTirangaOnceAgain
#ujjainpolice
Madhya Pradesh Police
PRO Ujjain
JDjansampark Ujjain