उज्जैन पुलिस
दिनांक 13.08.24
◼️ थाना नागदा पुलिस द्वारा आदतन अपराधी के विरूद्ध की रासुका के तहत् कार्रवाई।
◼️ आरोपी के विरूद्ध थाना नागदा पर अब तक कुल 24 अपराध पंजीबद्ध है।
◼️आरोपी को तीन माह के लिये किया केन्द्रीय जेल में निरूद्ध।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा सम्पूर्ण जिले में आदतन अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियानों के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया ।
इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री नितेश भार्गव एवं नगर पुलिस अधीक्षक नागदा श्री बृजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व थाना नागदा पुलिस द्वारा नागदा क्षेत्र के आदतन अपराधी के विरूद्ध रासुका किया गया।
आदतन अपराधी जो वर्ष 1991 से लगातार अपराधो में लिप्त है साथ ही थाना नागदा का सूचीबद्ध सक्रिय गुण्डा है। अनावेदक साम्प्रदायिक मानसिकता से ग्रसित होकर क्षेत्र की जनता की धार्मिक भावनाओं को भड़काता है एवं इस प्रकार समुदायों के बीच टकराव की स्थिति निर्मित करता है। यह वर्तमान में लगातार अपराध करने का आदी हो चुका है तथा सक्रिय रूप में भय एवं आतंक के माध्यम से साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का वातावरण निर्मित कर क्षेत्र की लोक व्यवस्था एवं परिशांति को भंग करने के लिए प्रयास करता रहता है। अनावेदक फिरोज द्वारा कई बार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने हेतु सोशल मिडिया पर लगातार सन् 1984 में हुए हादसे पर भड़काऊ पोस्ट डालकर शहर की छवि को खराब करने का प्रयास कर रहा है। आरोपी के विरूद्ध थाना नागदा पर कुल 24 अपराध अलग अलग धाराओं में पंजीबद्ध हुए है एवं अनावेदक की आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु समय समय पर कुल 10 बार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई , परंतु अनावेदक की आपराधिक प्रवत्ति में कोई सुधार नहीं आया। आरोपी की बढ़ती हुई आपराधिक गतिविधि व आगामी त्यौहारो एवं कस्बा नागदा की शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आरोपी फिरोज पिता अब्दुल निवासी प्रकाश नगर नागदा के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 (2) के अंतर्गत आरोपी को आज दिनांक 13.08.24 में आगामी तीन माह के लिये केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ उज्जैन में निरुद्ध करने का आदेश पारित किया गया जिस पर आरोपी को उपजेल खाचरोद से केन्द्रीय जेल भेरूगढ़ में निरुद्ध किया गया है।
सराहनीय भूमिका:- उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी निरी अमृतलाल गवरी, उनि मुरेशचन्द्र केथवास, सउनि पवन शर्मा( पुअ कार्यालय), प्र.आर रितेश बोरिया, आर मदन पग्गी का विशेष योगदान रहा।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal #ujjainpolice #mppolice #उज्जैन #ujjain