भिंड के गोरमी में दो जर्जर मकान के हिस्से गिरने की घटनाएं आई सामने ,दो लोगों की दर्दनाक मौत..

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोरमी कस्बे में जर्जर मकान के हिस्से गिरने के दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तो दो घायल हुए है, घायलों को गोरमी के उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उनको घर भेज दिया गया है, जानकारी के अनुसार, गोरमी नगर के वार्ड क्रमांक-7 यादव मोहल्ले में रहने वाले रामवीर यादव के मकान के ऊपरी हिस्से के छज्जे पर बना शौचालय अचानक गिर गया, जिसमें शौच के लिए गई हुई उनकी पत्नी कलावती की मलबे के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना गोरमी नगर के ही वार्ड क्रमांक-3 में सामने आई जहां पर पूर्व नगर परिषद गोरमी के अध्यक्ष प्रेम सिंह सखवार के घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें रास्ते से गुजर रहे तीन किशोर अरविंद, धीरू और अभिषेक मलवे के नीचे दब गए।

 जिन्हें स्थानीय लोगों ने आनन फ़ानन में तीनों को बाहर निकाला और गोरमी चिकित्सालय पहुंचाया जहां अभिषेक की गंभीर हालत को देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया गया था ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, पुलिस ने दोनों घटनाओं में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर कलेक्टरों मे हुई जनसुनवाई में 99 आवेदन प्राप्त     |     शाजापुर जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया,विधायक भिमावद सहित जनप्रतिनिधि शामिल हुए     |     आगर मालवा में कलेक्टर श्री सिंह द्वारा जनसुनवाई की गई, हाथों हाथ मदद आवेदको को मिली     |     कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थानों में सुरक्षा संबंधी जारी किये आदेश। अस्पतालों में मरीजों के पास एक ही परिजन के रहने की होगी अनुमति     |     सभी निजी एवं शासकीय स्वास्थ्य संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य।कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने स्वास्थ्य संस्थाओं की सुरक्षा के संबंध में जारी किए आदेश     |     जनसुनवाई में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आवेदकों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निराकरण। जरूरतमंदों को मिली हाथों-हाथ मदद।     |     सीएमएचओ डॉ. बेक ने सिविल अस्पताल हाटपीपल्‍या और सीएचसी बागली का किया निरीक्षण     |     महाकाल पुलिस ने रंजित हनुमान मंदिर के पास हुए हत्या के प्रयास करने वाले फरार दोनो मुख्य आरोपियों को किया गिरफ्तार।     |     पंवासा पुलिस ने ताजपुर सिंचाई फिडर से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार     |     थाना मकड़ोन पुलिस ने किया गया अज्ञात चोरी की घटनाओ का खुलासा     |