मनीष सिसोदिया को मिली सुप्रीम कोर्ट से जमानत, जानें कब आएंगे जेल से बाहर?

मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है और वो अब जेल से बाहर आ जाएंगे. उम्मीद की जा रही है कि सिसोदिया आज शाम तक जेल से बाहर आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट का आर्डर राउज एवेन्यू कोर्ट जाएगा. राउज एवेन्यू में बेल बॉन्ड (10 लाख) भरा जाएगा और जमानत की बाकी शर्तें पूरी की जाएंगी. इसके बाद बेल आर्डर को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा.

यहां तिहाड़ जेल सुपरिटेडेंट द्वारा कागजी कार्रवाई होगी. इसके बाद सिसोदिया को जेल से रिहा किया जाएगा. तिहाड़ सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल के गेट नंबर 3 से निकल सकते हैं. वह तिहाड़ की जेल नंबर 1 में बंद हैं. जेल नंबर 1 में बंद कैदी जेल के गेट नंबर 3 से बाहर निकलते हैं. वहीं, अगर सुरक्षा को लेकर कोई कंसर्न हो तो फिर किसी और गेट से भी निकाल सकते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने सिसोदिया को शर्तों के साथ जमानत दी है. सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा. हफ्ते में दो बार सोमवार और गुरुवार को थाने में हाजिरी लगानी होगी. सिसोदिया पिछले 17 महीने से जेल में बंद थे.

सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

मनीष सिसोदिया की जमानत पर फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ट्रायल कोर्ट को 6 से 8 महीने का समय दिया गया था लेकिन सुनवाई पूरी नहीं हुई. ट्रायल कोर्ट और हाई कोर्ट को यह समझना चाहिए कि जमानत नियम है और जेल अपवाद है. शीर्ष अदालत ने कहा कि बिना ट्रायल पूरा किए किसी को जेल में रखकर सजा नहीं दी जा सकती है.

ईडी और सीबीआई की तरफ से दलील दी गई थी कि सिसोदिया को जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट जाना चाहिए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट ने नियमों की अनदेखी. ट्रायल में देरी सही नहीं है. कोर्ट ने कहा कि उनके सीएम दफ्तर जाने पर कोई रोक नहीं है. सिसोदिया सचिवालय जा सकते हैं. शीर्ष अदालत ने कहा कि सिसोदिया को अपना पासपोर्ट जमा करना होगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

नक्सलियों का दुश्मन नंबर वन था ‘रोलो’, मधुक्खियों ने किया हमला… हो गई मौत     |     दोस्त बना दरिंदा! महिला के फ्लैट पर पहुंचा, गर्दन काटी… फिर सिलिंडर के पाइप में आग लगाकर जिंदा जला डाला     |     उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस फोर्स     |     ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला     |     राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |     पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |