उज्जैन ▪️थाना घट्टिया पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने व जमानत में खर्च रुपये की मांग करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
उज्जैन
▪️वर्ष 2023 से महिला के साथ दुष्कर्म के अपराध में था जेल में, 02 माह पूर्व ही मिली थी जमानत।
▪️घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 02.08.24 को फरियादिया निवासी ग्राम गुनई खालसा रिपोर्ट किया की आरोपी द्वारा वर्ष 2023 में फरियादीया के साथ दुष्कर्म किया गया था जिस अपराध में वह जेल में निरुद्ध था दो माह पूर्व न्यायलय से आरोपी की जमानत होने पर दिनांक 12.07.24 को आरोपी द्वारा फरियादिया के छेड़छाड़ की गई व जमानत में खर्च हुए पैसे मांगकर महिला को परेशान किया गया जिस पर से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गंभीर अपराध में फरार ईनामी बदमाश की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गुरूप्रसाद पारासर एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री भारतसिंह यादव के मार्गदर्शन में थाना घट्टिया पुलिस टीम के द्वारा आज दिनांक 07.08.2024 को घटना में फरार आरोपी गोविंद सिंह पिता दरबारसिंह निवासी ग्राम गुनई खालसा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय उज्जैन के आदेश से जेल दाखिल किया गया।
▪️आरोपी का अपराधिक रिकार्ड – गोविन्द सिंह पिता दरबार सिंह पिपावद थाना साल निवासी ग्राम गुनई खालसा के विरुद्ध पूर्व में अपहरण,बलात्कार,पॉक्सो एक्ट, एससी एसटी एक्ट जैसी धाराओं में 01 प्रकरण दर्ज है।
▪️ सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी निरी रामसिंह भाबोर, उनि शैलेन्द्रसिंह अलावे, उनि प्रवेश जाटव, प्र.आर रविन्द्र मंडलोई, आर बनवारीलाल यादव, आर ललित राठौर, सैनिक कमल बंजारा व मोहनदास बैरागी की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal #उज्जैन_पुलिस #ujjainpolice #ujjainwale #mppolice #उज्जैन #ujjain #ujainpolice