शाजापुर
—–
महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान व प्रशासक वनस्टाप सेंटर के मार्गदर्शन में लैंगिक संवेदनशीलता सप्ताह अंतर्गत आज किशोरी बालिकाओं का जागरूकता सत्र आयोजित किया। इसी तारतम्य में पर्यवेक्षक श्रीमती किरण परमार द्वारा आंगनवाडी केंद्र उस्मानखेडी, सदनखेड़ी में बालिकाओं को सुरक्षित स्पर्श की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को ईसीसीई गतिविधि के तहत रचनात्मक तरीके से बच्चों कि दिशा, ज्ञान व शारीरीक गतिविधियां आयोजित की। पर्यवेक्षक श्रीमती सोमकला शर्मा के मार्गदर्शन में सेक्टर पनवाड़ी में स्तनपान सप्ताह मनाया गया। पर्यवेक्षक श्रीमती हेमकांता मालवीय के नेतृत्व में आंगवाड़ी केंद्रो पर ईसीसीई गतिविधी करवाई गयी। पर्यवेक्षक श्रीमती किरण परमार के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्र बछानिया, कोंटा सेक्टर जलोदा में विश्व स्तनपान सप्ताह समापन के अवसर पर बच्चों को मांसपेशियों की गतिविधि और रंगों का ज्ञान कराया गया तथा गर्भवती धात्री व अन्य महिलाओं को स्तनपान के बारे में बताया गया। इस दौरान स्तनपान कराने का सही तरीका व इसके महत्व के बारे में चर्चा की गई। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती श्यामा तोमर के नेतृत्व में सेक्टर लाहोरी में स्तनपान सप्ताह मनाया गया, जिसमें माता-पिता दोनों को स्तनपान महत्त्व के बारे में समझाईश दी गई। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती अमिता माथुर के नेतृत्व में आंगनवाड़ी केंद्र बज्जाहेड़ा में महिलाओं से स्तनपान सप्ताह अंतर्गत आईवायसीएफ के प्रमुख बिंदुओ पर चर्चा की गई। साथ ही पर्यवेक्षक श्रीमती ममता परमार के नेतृत्व में आंगनवाड़ी 20.1 में बच्चो के साथ माताओं के लिए भी गतिविधियां करवाई गई।
Department Of Women Child Development, Madhya Pradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
#shajapur #MP
मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए :
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :