NCR में बसने जा रहा वसुंधरा और वैशाली से भी बड़ा शहर, मिलेंगी मेट्रो, हाईस्पीड ट्रेन और कई सुविधाएं

राष्ट्रीय राजधानी से सटे गाजियाबाद से एक बड़ी खबर है. करीब 15 साल के बाद इस शहर में एक नई टाउनशिप डवलप करने की योजना है. करीब 1300 एकड़ से अधिक जमीन पर विकसित होने वाली यह टाउनशिप वैशाली और वसुंधरा से बड़ी होगी और करीब करीब इंदिरापुरम के बराबर होगी. यह टाउनशिप अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगी. इसमें परिवहन के लिए मेट्रो के अलावा रैपिड रेल और ई-बस की सुविधा होगी, इसी प्रकार हिंडन नदी के नाम से बसने वाली इस टाउनशिप के बड़े हिस्से में हिंडन नदी को पुर्नजीवित किया जाएगा.

इस टाउनशिप के अंदर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम भी होगा.मधुबन बापूधाम योजना के 15 वर्ष बाद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से हरनंदी पुरम परियोजना को मंजूरी दी गई है. सोमवार को मेरठ में मंडलायुक्त मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में हुई गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) की 165वीं बोर्ड बैठक में इस योजन को मंजूरी दी गई.बैठक के बाद जीडीए वीसी अतुल वत्स और सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि हरनंदीपुरम के नाम से बसने वाली नई टाउनशिप एरिया में तो इंदिरापुरम के बराबर होगी, लेकिन सुविधाओं में उससे बहुत आगे होगी.

लंबित है हिंडन के नाम पर शहर के नामकरण का प्रस्ताव

इसमें छोटे-बड़े आवासीय और व्यवसायिक भूखंड होंगे. इसके अलावा बहुमंजिली इमारतें भी होंगी. रोड और रैपिड रेल नेटवर्क को ध्यान में रखते हुए इस योजना का खाका तैयार किया गया है. बता दें कि गाजियाबाद नगर निगम ने कुछ समय गाजियाबाद शहर का नाम ही हिंडन नदी के नाम पर रखने का प्रस्ताव सरकार को भेजा था. इसमें शहर के कुछ नाम भी सुझाए गए थे, इसमें हरनंदी नगर सबसे अहम था. यह प्रस्ताव अभी भी सरकार के पास लंबित है.

आधा दर्जन गांवों की जमीन होगी एक्वायर

इस बीच जीडीए ने हरनंदीपुरम के नाम से नई टाउनशिप को मंजूरी दे दी है. जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के मुताबिक इस टाउनशिप गाजियाबाद शहर के उत्तर में पाइपलाइन रोड से पूर्व में नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड और दक्षिण में मोरटी तक फैला होगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जीडीए नगला फिरोजपुर, मोहनपुर, मोरटा, भौपुर, अटौर, चंपत नगर, शमशेर, भेंडा खुर्द, मथुरापुर और शाहपुर मोरटा आदि गांवों की जमीन को एक्वायर करेगी. इस योजना पर करीब 5000 करोड़ रुपये खर्च होने की संभावना है. हालांकि इसमें जीडीए और राज्य सरकार का बराबर का शेयर होगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

उदयपुर: मंदिर के सामने भिड़ गए दो गुट, चलाई तलवारें, लगा दी गुमटी में आग… तैनात करनी पड़ी भारी पुलिस फोर्स     |     ISKCON के आपसी प्रॉपर्टी विवाद पर आया सुप्रीम कोर्ट का फैसला, समझिए क्या है पूरा मामला     |     राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नागरिक कार्यक्रम के अंतर्गत शाजापुर में 17 मई को निकलेगी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा     |     पाकिस्तान की हार के लिए धार्मिक अनुष्ठान करेंगे स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती, कहा-‘हम सेना के साथ लड़ने को तैयार’     |     मस्जिदों में जुमे की नमाज में मांगी गई भारत की जीत और पाकिस्तान की हार की दुआ, हाथों में तिरंगा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे लोग     |     उज्जैन में विक्रम विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सीनियर छात्रों ने जूनियर को पीटा, कपड़े भी फाड़े     |     Vande Bharat Train में वाइब्रेशन का पता लगाने बनाई डिवाइस, सफर के दौरान यात्रियों को नहीं लगते ज्यादा झटके     |     जिस स्कूल बस की टक्कर से हुई थी डॉक्टर की मौत, उसमें नहीं था एक भी छात्र… तो किसे लेकर जा रहा था ड्राइवर?     |     CM मोहन ने पाकिस्तान हिरासत से बीएसएफ के जवान की वापसी पर की प्रसन्नता व्यक्त     |     मंत्री विजय शाह के इस्तीफे को लेकर फंसा पेंच, अभी इस्तीफा नहीं देंगे विजय शाह     |