थाना कायथा पुलिस का सराहनीय कार्य, 04 वर्षीय गुम बालिका को दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा गुमशुदगी के प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में दिनांक 04/08/24 को थाना कायथा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि दिनांक 04/08/24 को एक 04 वर्षीय बालिका जिसका नाम रिया पिता अर्जुन निवासी आदर्श नगर कायथा जो अपने परिजनों के साथ बाजार आई और बाजार में ही कहीं गुम हो गई ,जिस पर थाना कायथा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बालिका को 30 मिनट में ढूंढकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
सराहनीय भूमिका: –
उक्त प्रशंसनीय कार्य में थाना प्रभारी कायथा निरी रामकुमार कोरी, सउनि सीताराम, आर सुल्तान व सैनिक लाखन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal #ujainpolice #उज्जैन_पुलिस #ujjainwale #ujjainpolice #mppolice #उज्जैन #ujjain