पुलिस ने 04 आरोपियों के विरुद्ध की जुआ एक्ट के तहत् कार्रवाई तथा 02 आरोपियों के विरुद्ध की सट्टा एक्ट के तहत् कार्रवाई

Ujjain
🔹 जुआ एक्ट कार्रवाई में नगदी एवं 52 ताश की पत्ती की जप्त।
🔹 सट्टा एक्ट कार्रवाई में नगदी, सट्टा अंक लिखी 03 पर्ची एवं एक लीड पेन की जप्त।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन द्वारा ज़िले में चल रही अवैध जुआ–सट्टे की गतिविधियों पर कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है, इसी क्रम में,

घटनाक्रम 1 – थाना उन्हेल पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नागदा रोड़ पर अनाज मंडी में कुछ लोग हार–जीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, उक्त मुखबिर सूचना पर थाना उन्हेल पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आरोपियों शिवनारायण पिता लक्ष्मीनारायण निवासी लालघाटी उन्हेल, शानू पिता सलीम निवासी चमार बाखल उन्हेल, कालू पिता सुल्तान निवासी नई दिल्ली उन्हेल एवं रहीश पिता शकूर निवासी भेरू मोहल्ला उन्हेल को धर दबोचा बाद आरोपियों के विरुद्ध अप. 263/24, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।

घटनाक्रम 2 – थाना उन्हेल पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रुपए–पैसो का दाव लगाकर सट्टा अंक लिखकर अवैध आय अर्जित कर रहा है, उक्त मुखबिर सूचना पर थाना उन्हेल पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंची जहां सट्टा अंक पर्ची लिखने वाले आरोपी शिवनारायण पिता लक्ष्मीनारायण निवासी लालघाटी उन्हेल एवं सट्टा अंक पर्ची लिखवाने वाले आरोपी मनोहर पिता देवीलाल निवासी वासुदेव गोशाला पासलोद उन्हेल को धर–दबोचा बाद आरोपियों के विरुद्ध अप. क्रमांक 264/24, धारा 4(a), पब्लिक गैंबलिंग एक्ट के तहत् प्रकरण दर्ज़ कर विवेचना में लिया गया।

जप्त मशरूका –
🔹 जुआ एक्ट कार्रवाई में नगदी एवं 52 ताश की पत्ती की जप्त।
🔹 सट्टा एक्ट कार्रवाई में नगदी, सट्टा अंक लिखी 03 पर्ची एवं एक लीड पेन की जप्त।

आपराधिक रिकॉर्ड –
आरोपी शिवनारायण उर्फ शिवा पिता लक्ष्मीनारायण निवासी उन्हैल के विरुद्ध पूर्व में भी जुआ एक्ट एवं सट्टा एक्ट के तहत् कुल 03 प्रकरण पंजीबद्ध है।

सराहनीय भूमिका –
थाना प्रभारी उन्हेल श्री अशोक शर्मा, प्रआर. 1145 महेन्द्र मिश्रा, प्रआर. 352 रामेश्वर पटेल, आर. 1630 संजीव नैन, आर. 1026 अखिलेश, आर. 1486 जीतेन्द्र सिंह पाल, आर. 1540 शिवकांत, आर. 1660 विक्रम, आर. 744 देवेन्द्र एवं चालक सैनिक पवन की सराहनीय भूमिका रही।

PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh

#उज्जैन_पुलिस #ujjainpolice #ujjainwale #mppolice #उज्जैन #ujjain

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

4 दिसंबर को होगा शाजापुर में होने वाले विशाल धरना प्रदर्शन को लेकर मक्सी में बैठक, मामला बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार का     |     चिकित्सकों के मान और सम्मान के लिए मरते दम तक लड़ता रहूंगा – डा अभिमन्यु सिंह     |     ग्‍वालियर में अब तानसेन थीम पर हो रहीं शादियां, संगीतज्ञ कर रहे मनोरंजन     |     जेयू के अटल सभाकार को निगम ने बताया अवैध, दिया तोड़ने का नोटिस, यहां आ चुके हैं भागवत व अमित     |     करोड़ों खर्च कर खराब प्लानिंग से बनाई संपत्तियां, अब बेचने के लिए मुनादी का सहारा     |     इंदौर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एड्स पर जागरुकता के लिए थीम सांग को किया लांच     |     मेट्रोमोनियल साइट पर राहुल नाम बताकर की दोस्ती, शादी का झांसा देकर किया दुष्कर्म     |     उमरिया में बाण सागर डैम में डूबने से दो मासूमों की मौत     |     दोस्ती में मिला धोखा! चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप,एक आरोपी गिरफ्तार     |     दमोह पुलिस ने 60 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ पकड़ा, चार आरोपी गिरफ्तार     |