पुलिस ने वहां चोरी करने वाले एक आरोपी व एक बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

▪️विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी किए गए 04 वाहन किए आरोपियों से बरामद।
▪️चोरी के वाहनो को जलाने व नदी में बहाने की बनाई थी आरोपियों ने वीडियो।
▪️सी.सी.टी.वी फूटेज के आधार पर की गई आरोपी की पहचान।

पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशन में अत्ति. पुलिस अधीक्षक श्री जयंतसिहं राठौर, नगर पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरी. लीला सोलंकी एवं टीम को एक आरोपी व बाल अपचारी को हिरासत में लेने व चोरी की 04 मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।

▪️घटना का विवरण –
दिनांक 08.07.2024 को थाना कोतवाली पर फरियादी योगेश शर्मा निवासी निजातपुरा की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 113/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 09.07.2024 को फरियादी लोकेन्द्र गंगवाल निवासी नरेन्द्र टॉकिज के सामने उज्जैन की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 114/2024 धारा 303 (2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

▪️पुलिस कार्यवाही–
विवेचना के दौरान वाहन चोरी करते हुये सीसीटीव्ही फुटेज प्राप्त हुई सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर मुखबीर के जरिये आरोपियो की पहचान गौरव जाटव एवं गब्बू उर्फ सुशील भारती के रूप मे हुई । दिनांक 01.08.2024 को रात्रि करीब 20.30 बजे मुखबीर की सूचना पर दौसी का कुआ निजातपुरा के पास से उक्त दोनो आरोपियो को पकडा एवं आरोपियो के पास एक बिना नंबर की मोटर सायकल मिली जिसके बारे में पुछताछ करते तिवारी नर्सिंग होम निजातपुरा के सामने से चोरी करना बताया जिसके इंजन व चेचिस नंबर का मिलान करते होंडा लिवो क्रमांक MP13FM9141 जो कि थाने पर दर्ज अपराध क्रमांक 113/2024 में चोरी गई मोटर सायकल होना पाया गया। मौके से उक्त आरोपियो के कब्जे से मोटर सायकल जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। दोनो आरोपियो से अन्य चोरी गये वाहनो के बारे में पुछताछ करते एक मोटर सायकल नरेन्द्र टॉकिज के सामने उज्जैन से चोरी कर चरक भवन के सामने सामाजिक न्याय परिसर उज्जैन पर ले जाकर जलाना बताया। बताये गये स्थान पर तस्दीक करते एक जली हुई मोटर सायकल मिली जिसके चेचिस नंबर MBLLHA10EE9HH43298 चेक करते एक हिरो होंडा मोटर सायकल क्रमांक MP 13MG0189 है जो थाना कोतवाली पर दर्ज अपराध क्रमांक 114/2024 में चोरी गई मोटर सायकल होना पाई गई जिसे साक्षियो के समक्ष जप्त की गई । एक मोटरसायकल हीरो पेशन प्रो सिविल हास्पीटल उज्जैन से चुराकर त्रिवेणी छोटे पुल से क्षिप्रा नदी मे फेकना बताया। एक मोटरसायकल पुष्पा मिशन हास्पीटल के पास से चोरी कर तोड फोड कर सामाजिक न्याय परिसर मे फेकना बताया जिसके चेचिस नंबर MBLHA10AMCHK31428 से सर्च करते रजिस्ट्रेशन नंबर एम.पी.13 डी.क्यू. 3248 स्पेंडर प्लस ओनर लालचंद पिता मोतीलाल निर्मल नि. नरवर की होना ज्ञात हुआ,एक मोटर सायकल कंचन विहार नीलगंगा क्षैत्र से चोरी कर शंकर बंजारा नि. शंकरपुर पंवासा उज्जैन को बेचना बताया,जिसकी तस्दीक करते शंकर बंजारा के घर पर एक मोटर सायकल हीरो एचएफ डीलक्स क्र. एमपी 13 ई व्हाय 1803 पाई गई, जिसकी चोरी की रिपोर्ट थाना नीलगंगा पर अप. क्र. 273/24 धारा 379 भादवि मे दर्ज है एवं एक बुलेट जिसको प्रियदर्शनीय चौराहा फ्रीगंज से चोरी कर इंदौर मे किसी को देना बताया व एक अपाचे गाड़ी चिमनगंज क्षेत्र से चोरी कर ग्राम लिंबादित थाना क्षेत्र माकडोन में किसी को देना बताया जिसकी तस्दीक की जा रही है।
आरोपीयों द्वारा मोटरसायकल जलाने के बाद जलती हुई मोटर सायकल की विडियो बनाई गई एवं एक मोटर सायकल क्षिप्रा नदी मे फेकते हुए विडियो बनाई गई। एक विडियो बुलेट चलाकर जाते हुए शूट की गई वह बुलेट चोरी की होना बताया गया।
पूछताछ मे आरोपी ने कुल 07 वाहन चोरी करना बताया गया जिनमे से 04 वाहन जप्त कर लिये गये 03 वाहन की तस्दीक की जा रही है।

▪️ गिरफ्तार किये गये आरोपी –
01. गौरव पिता हरिसिंह उम्र 20 साल निवासी शांति नगर हाल निमनवासा पंवासा उज्जैन।
02. विधि विरूध बालक (बाल अपचारी)

▪️उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. लीला सोलंकी एवं टीम उपनिरीक्षक बबलेश कुमार, सउनि सूरज सिहं , प्र.आर. 986 राहुल गुजराती , प्र.आर. 252 दीपेश यादव, प्र.आर. 184 वकील एहमद, प्र. आर. 737 दिनेश चौहान, आरक्षक 1198 वीरेन्द्र, आर. 1425 अजहर, आर. 1409 मनीष, आर. 386 रामबाबू, आर. गोविंद, हेमराज , सैनिक 396 भरत बैरागी की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain
Madhya Pradesh Police
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
#उज्जैन_पुलिस
#ujjain

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |