बड़नगर पुलिस ने प्राणघातक हमला करने वाले फरार आरोपी को किया गिरफ्तार।
▪️आरोपी के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, बलवा आदि जैसी धाराओं में 02 प्रकरण दर्ज है।
पुलिस अधीक्षक उज्जैन के कुशल निर्देशन में जिले में अपराधियो की धड़पकड़ हेतु विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) श्री नितेश भार्गव अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बडनगर श्री महेन्द्र परमार के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बडनगर अशोक कुमार पाटीदार व टीम व्दारा दिनांक 01.08.2024 को अप.क्र. 95/07.03.24 धारा 147,148,149,323,294,448,307 भादवि में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
दिनांक 03.07.2024 को जुबेर पिता फरियाद खाँ, शाहजहाँ पति साकिर खाँ, शहजादी पति जुबेर खाँ, सद्दाम पिता बसीर पटैल, यूनुस पिता फरियाद, नसरूद्दीन पिता फरियाद, बदरून पिता फरियाद सभी निवासी खेडामाधव बडनगर द्वारा एक मत होकर मजय्यैन कोसर पिता समीम कोसर निवासी पुलिस लाईन रतलाम को प्लाट पर कब्जा करने की बात को लेकर, लोहे पाईपों से मारपीट कर प्राँण घातक चोट पहुँचा कर घायल किया।
उक्त प्रकरण में आरोपी जुबेर पिता फरियाद (2) शाहजहाँ पति साकिर (3) शहजादी पति जुबेर (4) यूनुस पिता फरियाद (5) नसरूद्दीन पिता फरियाद निवासीगण खेडामाधव को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिकक अभिरक्षा में भेजा गया था। अभियुक्त सद्दाम एवं बदरून घटना समय से फरार था।
आज दिनांक को सूचना प्राप्त हुई की उक्त अपराध के फरार आरोपी सद्दाम अपने घर पर आया हुया है सूचना पर से आरोपी के घर पर दबिश दी गई जहाँ घेराबंदी कर आरोपी सद्दाम पिता बसीर उम्र 30 साल निवासी खेडामाधव को धर दबोचा एवं घटना में उपयोग किये गये लोहे के पाईप जप्त किया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
▪️आरोपी का विवरण व आपराधिक रिकार्ड –
सद्दाम पिता बसीर उम्र 30 साल निवासी खेडामाधव थाना बडनगर के विरुद्ध पूर्व में मारपीट, गाली गलोच, बलवा आदि जैसी धाराओं में कुल 02 प्रकरण दर्ज है।
▪️विशेष भूमिका–
थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार, उप निरी. हेमन्त कुमार कटारे, आर. 476 रुपेश पलें, आर. 736 मुकेश 939 अजय चौहान, आर. 1314 संदीप बामनिया, आर. 1473 शोभित शुक्ला की सराहनीय भुमिका रही।
PRO Ujjain Madhya Pradesh Police JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh
#उज्जैन_पुलिस #ujjainpolice #mppolice #उज्जैन #ujjain