रीवा से गोविंदगढ़ रेल मार्ग पूर्ण, शीघ्र ही गोविंदगढ़ तक होगी रेल परिवहन की सुविधा: उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल,, जून 2025 में सीधी तक होगा रेल-संचालन सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा की
भोपाल/ 01 अगस्त 2024
उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि रीवा से गोविंदगढ़ तक का रेलमार्ग बन चुका है। रेल संचालन के लिए रेल मंत्रालय को अनुमति पत्र भेजा जा चुका है। अनुमति प्राप्त होते ही रेल गोविंदगढ़ तक जाने लगेगी। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि गोविंदगढ़ से सीधी रेलमार्ग का कार्य जून 2025 तक पूर्ण हो जायेगा। 25 जून 2025 तक सीधी तक रेल का संचालन किया जाएगा। उप-मुख्यमंत्री ने रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की समीक्षा की। सांसद सीधी डॉ राजेश मिश्रा, पश्चिम मध्य रेलवे की महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय सहित प्रशासनिक एवं रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
औद्योगिक विकास को मिलेगी गति
उप मुख्यमंत्री ने सतना से सिंगरौली रेल परियोजना की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण परियोजना विन्ध्य क्षेत्र की लाइफलाइन है। इसके बन जाने से विन्ध्य का सीधा जुड़ाव कलकत्ता से हो जाएगा और विंध्य क्षेत्र औद्योगिक कॉरिडोर से जुड़कर और तेज गति से प्रगति कर सकेगा। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रशासन व रेलवे के अधिकारी आपस में समन्वय बनाकर कार्य में आने वाली अड़चनों को दूर करें। उन्होंने सभी टनल्स तथा नदियों में बनने वाले पुलों का कार्य प्रारंभ तथा सीधी के रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य को तत्काल प्रारंभ कराने हेतु रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया।