विद्यार्थी पढाई के साथ ही खेल एवं अन्‍य रचनात्‍मक गतिविधियो में भी हिस्‍सा लें- श्री जैन

नीमच
========================
कलेक्‍टर ने नवोदय विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता विद्यार्थियों को पुरस्‍कार वितरित
========================
विद्यार्थी अपनी पढाई के साथ ही खेलकूद एवं अन्‍य रचनात्‍मक गतिविधियों में भी अनिवार्य रूप से हिस्‍सा अवश्‍य लें। संभाग स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सभी कलस्‍टरों के नवोदय विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर अच्‍छा प्रदर्शन किया है। किसी भी प्रतियोगिता में हिस्‍ता लेना महत्‍वपूर्ण है। अत: विद्यार्थी पढाई के अलावा आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में भी हिस्‍सा अवश्‍य ले। यह बात कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने बुधवार को पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा में 30 एवं 31 जुलाई 2024 को आयोजित संभाग स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके एसडीएम श्री पवन बारिया, प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर पंवार, उप प्राचार्य श्री राजेन्‍द्र सिह शेखावत एवं शिक्षकगण तथा बडी संख्‍या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन ने संभाग स्‍तरीय शतरंज प्रतियोगिता के समापन की घोषणा करते हुए सभी आयु वर्ग के विजेता एवं उप विजेता छात्र-छात्राओं को ट्राफी प्रदान कर पुरस्‍कृत किया और उन्‍हें शुभकामनाएं भी दी। प्राचार्य श्री नन्‍दकिशोर पंवार ने प्रतियोगिता के बारे में विस्‍तार से बताते हुए कहा कि इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में म.प्र., छत्‍तीसगढ, उडीसा राज्‍य के पांच कलस्‍टर उज्‍जैन, भोपाल, बिलासपुर, रायपुर एवं कटक के 120 बच्‍चों ने क्रमश: अण्‍डर 14, 17 एवं 19 आयु वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में भाग लिया। इनमें से 30 विद्यार्थियों का चयन राष्‍ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए किया गया है। जो सितम्‍बर माह में शिलांग में होगी।
प्रारंभ में प्राचार्य, उप प्राचार्य ने अतिथियों का स्‍वागत किया। छात्राओं ने स्‍वागत गीत प्रस्‍तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक श्री भूपेश सिह जाट ने किया तथा अंत में उप प्राचार्य श्री शेखावत ने आभार माना।
#schooleducationdeptmp
#JansamparkMP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

शाजापुर में ईको गाड़ी बन गई आग का गोला, विस्फोट जैसी आई आवाज     |     भारत-पाक तनाव पर MP में भी अलर्ट, ग्वालियर कलेक्टर ने कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में की बड़ी बैठक     |     दोस्ती की आड़ में धोखा, पति के दोस्त ने धमकी देकर जबरन बनाए संबंध, महिला हुई गर्भवती     |     दतिया में 12वीं कक्षा में फेल होने के बाद छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, फंदा बनाकर की आत्महत्या     |     ये वक्त अंतिम निर्णय लेने का…पाक की हरकतों को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का बयान     |     तालाब में अचानक दिखे नंदी! 10वीं शताब्दी की प्रतिमा देखकर हैरान हो गए लोग..     |     मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अगले चार दिनों तक बदलेंगे मौसम के मिजाज, 12 मई तक दोनों राज्यों में तूफान, गरज के साथ होगी बारिश     |     ऑपरेशन सिंदूर के बाद ओंकारेश्वर भगवान से भारतीय सेनाओं के विजय की कामना! POK मिलाकर हिंगलाज माता मंदिर को पाने के लिए हुई प्रार्थना     |     प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हुई उच्चस्तरीय बैठक, CM मोहन यादव ने दिए अहम निर्देश     |     CM मोहन यादव ने जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025 का किया शुभारंभ,बोले- कलाकारों के साथ खड़ी है सरकार     |