▪️नशे के लिए रुपए मांगने वाले आरोपी को थाना महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर किया माननीय न्यायलय के समक्ष पेश।
उज्जैन।।
▪️नशे के लिए रुपए मांगने वाले आरोपी को थाना महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर किया माननीय न्यायलय के समक्ष पेश।
दिनांक 28.07.24 को थाना महाकाल पर फरियादी ने रिपोर्ट किया की वह अपना स्वीट्स के पास फूल प्रसाद की दुकान के पास खड़ा था जहां एक व्यक्ति आया और नशा करने के लिए 500 रू मांगने लगा मेरे द्वारा माना करने पर मेरे साथ गाली गलोच व मारपीट भी की फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना महाकाल पर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया।
उक्त घटना के संबंध में थाना महाकाल पुलिस द्वारा आरोपियों की पतारसी की गई जिस पर से आज दिनांक 31.07.24 को आरोपी गोपाल पिता राजेश निवासी राजीव रत्न कॉलोनी उज्जैन को हिरासत में लिया जाकर माननीय न्यायलय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
▪️सरहानीय भूमिका
निरीक्षक अजय कुमार वर्मा, सउनि विक्रम सिह तोमर, स.उ.नि. अशोक गुप्ता व अन्य की मुख्य भूमिका रही।
PRO Ujjain
Madhya Pradesh Police
JDjansampark Ujjain
Home Department of Madhya Pradesh
#उज्जैन
#उज्जैन_पुलिस