बाबा महाकाल की सवारी में▪️350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने सवारी के गौरव और शोभा को कई गुना बढ़ाया
▪️बाबा महाकाल की सवारी में भक्तों का उमड़ा जनसैलाब।
▪️350 जवानों के पुलिस बैंड की प्रस्तुति ने सवारी के गौरव और शोभा को कई गुना बढ़ाया।
▪️ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई चाक चौबंद व्यस्थाओ का लाभ उठाते हुए श्रद्धालुओं ने किए सुगमता से दर्शन।
श्री महाकालेश्वर भगवान की सवारी में हजारों भक्त झांझ, मंजीरे, डमरू, ढोल आदि वाद्य यंत्र बजाते हुए महाकाल की आराधना करते हुए पालकी के साथ उत्साह के साथ चलें साथ ही 350 जवानों के पुलिस बैंड द्वारा सवारी में प्रस्तुति दी गईं।पुलिस द्वारा व्यस्थाओं को मेहनत व लग्न से संभालते हुए श्रद्धालुओ को सुगमतपूर्वक बाबा महाकाल के दर्शन करवाए गए।।
Madhya Pradesh Police PRO Ujjain JDjansampark Ujjain Home Department of Madhya Pradesh Jansampark Madhya Pradesh PRO Bhopal
#ujainpolice #उज्जैन_पुलिस #ujjainpolice #ujjainwale #mppolice #उज्जैन #ujjain