संजय दत्त के सहारे अक्षय-जॉन से भिड़ने की तैयारी, 15 अगस्त पर 3 बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देगी साउथ की ‘डबल आई स्मार्ट’

इस बार 15 अगस्त के दिन बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश दिखने वाला है. स्वतंत्रता दिवस के दिन एक दो नहीं बल्कि चार-चार फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. पहले तो इस दिन सिर्फ 3 हिंदी फिल्मों के बीच ही टक्कर होनी थी, लेकिन अब मैदान में साउथ की फिल्म डबल आईस्मार्ट (Double iSmart) ने भी एंट्री मार ली है. डबल आईस्मार्ट का हिंदी वर्जन कंफर्म हो गया है और ये भी 15 अगस्त को ही रिलीज़ होगी. डबल आईस्मार्ट एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें राम पोथिनेनी लीड रोल में हैं. फिल्म में संजय दत्त विलेन के तौर पर नज़र आने वाले हैं.

डबल आईस्मार्ट का निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है. इसमें राम पोथिनेनी और संजय दत्त के अलावा काव्या थापर भी अहम रोल में हैं. ये साल 2019 में आई तेलुगु फिल्म आईस्मार्ट शंकर का सीक्वल है. फिल्म तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में रिलीज़ की जाएगी. पर हिंदी बेल्ट में इस फिल्म की राह आसान नहीं होने वाली. हालांकि मेकर्स ने फिल्म में संजय दत्त को लेकर ये कोशिश ज़रूर की है कि हिंदी मार्केट में अपना परचम लहराया जा सके.

15 अगस्त पर ये फिल्में भी होंगी रिलीज़

15 अगस्त पर पहले से ही हिंदी की कई फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. इनमें जॉन अब्राहम, शरवरी वाघ और अभिषेक बनर्जी की वेदा, अक्षय कुमार, फरदीन खान, तापसी पन्नू और वाणी कपूर की फिल्म खेल खेल में और राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी और श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 शामिल है. ये फिल्में पहले से ही आपस में टकराने वाली थीं. अब संजय दत्त की साउथ फिल्म की एंट्री से मामला और भी दिलचस्प हो गया है. एक साथ चार हिंदी फिल्मों कि रिलीज़ से साफ है कि कुछ फिल्मों को तो इसका खामियाज़ा भुगतना ही पड़ेगा.

15 अगस्त पर क्यों मची है रिलीज़ की होड़?

पिछले साल 15 अगस्त के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दो बड़ी हिंदी फिल्मों के बीच टक्कर देखने को मिली थी. ये थी सनी देओल की गदर 2 और अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की ओएमजी 2. ये दोनों फिल्में 11 अगस्त शुक्रवार को रिलीज़ हुई थी और इन्हें एक बड़ा वीकेंड मिला था. इस लंबे हॉलीडे का फायदा दोनों ही फिल्मों ने उठाया था. हालांकि कमाई के मामले में गदर 2 अक्षय की ओएमजी 2 से मीलों आगे निकल गई थी. कड़ी टक्कर के बाद भी ओएमजी 2 ठीक-ठाक कमाई करने में कामयाब रही थी.

इस बार भी लॉन्ग वीकेंड को अपने पक्ष में करने का ही मामला है. 15 अगस्त गुरुवार को है. इसके बाद 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर है. इसके अगले दो दिन शनिवार और रविवार रहेगा. फिर सोमवार को रक्षा बंधन पड़ रहा है. हॉलीडे यहीं खत्म नहीं हो रहा. इसके अगले हफ्ते में भी शनिवार रविवार के बाद सोमवार को जन्माष्टमी होने की वजह से फिर से एक लंबा वीकेंड मिलेगा. इन्हीं फेस्टिवल और छुट्टियों को देखते हुए मेकर्स अपनी फिल्मों को बड़े क्लैश में भी रिलीज़ करने से गुरेज़ नहीं कर रहे हैं. हालांकि दर्शक किस फिल्म को पसंद करते हैं ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |