पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने अर्जेंटीना को जीत से रोका, कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल ने बदल दिया खेल

न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारतीय हॉकी टीम का दूसरा मुकाबला अर्जेंटीना से बराबरी पर छूटा.पूल बी के मैच में रियो ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को टीम इंडिया ने 1-1 से ड्रॉ पर रोका . भारत को इस मैच में मिले दसवें पेनल्टी कॉर्नर पर यह पहला गोल आया जो सारी कहानी खुद कहता है .पिछले मैच में भी 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर हरमनप्रीत के गोल की बदौलत ही भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया था और इस बार भी कप्तान ने ही टीम इंडिया की हार टाली.

रंग में नहीं दिखी हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली टीम इंडिया अर्जेंटीना के खिलाफ पूरे रंग में नहीं दिखी. टीम इंडिया पेनल्टी कॉर्नर के मोर्चे पर कमजोर दिखी. मैच में अर्जेंटीना पूरी तरह हावी रहा. 22वें मिनट में लुकास मार्टिनेज के गोल के दम पर अर्जेंटीना ने बढ़त भी बना ली. उसके बाद टीम इंडिया को अर्जेंटीना ने गोल के लिए तरसा दिया. अर्जेंटीना के गोलकीपर सैंटियागो तोमास तो दीवार बनकर खड़े हो गए और उन्होंने हरमनप्रीत के कई वार नाकाम कर दिए.

फिर हुई अर्जेंटीना से गलती

ऐसा लग रहा था कि अर्जेंटीना टोक्यो ओलंपिक के पूल राउंड की हार का बदला ले लेगा, जहां उसे टीम इंडिया ने 3-1 से हराया था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. किस्मत से भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला और हरमनप्रीत ने गोल कर टीम इंडिया की वापसी करा दी.अब टीम इंडिया को मंगलवार को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है. ये मैच जीतना टीम इंडिया के लिए बेहद अहम है क्योंकि इसके बाद उसे बेल्जियम और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों से भिड़ना है, जहां जीत हासिल करना बेहद कठिन होने वाला है.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

अब कही और नही जाना क्योकि…. गोहिल सम्पूर्ण हॉस्पिटल शाजापुर में मिल रहा आयुष्मान योजना का लाभ     |     इंदौर में नगर निगम की टीम पर हमला करने वाले तीन आरोपियों सहित कई अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज     |     दर्द से तड़प रहे घायल कोबरा को लेकर अस्पताल पहुंच गया सर्प मित्र, बचाई जान     |     वीर बाल दिवस पर मुख्यमंत्री मोहन ने गुरुद्वारा साहिब में टेका मात्था, कहा- साहिबजादों की शहादत को नमन करता हूं     |     वन माफियाओं को खदेड़ने के लिए 40 जेसीबी और 500 जवानों को लेकर अतिक्रमण क्षेत्र में पहुंचा प्रशासनिक अमला     |     अस्पताल के बाथरूम में फंदे से लटका मिला कैदी का शव, मचा हड़कंप     |     करोड़पति सौरभ शर्मा की बढ़ सकती है मुश्किलें, बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी लोकायुक्त     |     सीधी में बिजली टावर टूटा 70 फीट ऊंचाई से गिरे 9 मजदूर, दो भाइयों की मौत     |     नगर निगम कर्मचारियों से मारपीट का मामला घायल कर्मचारियों से मिलने अस्पताल पहुंचे महापौर, सख्त कार्रवाई की बात कही     |     फिल्मी अंदाज में चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी, 6 आरोपी गिरफ्तार     |