कच्छ में पकड़ी गई 110 करोड़ की ड्रग्स, इसी को खाकर आतंकी बनते हैं ‘फाइटर’

गुजरात के कच्छ-मुंद्रा सीमा पर कस्टम विभाग ने छापा मार कार्रवाई के दौरान 110 करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की हैं. कस्टम विभाग ने दो दिनों की कार्रवाई के बाद सभी अवैध दवाओं को जब्त किया है. अधिकारियों के मुताबिक ट्रामाडोल नाम की दवा की 68 लाख गोलियां जब्त की गई हैं जो कि नशे के काम आती हैं. अधिकारियों को जांच में घोषित दवाओं के अलावा रॉयल 225 नाम की दवा मिली है जो कि ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड टैबलेट 225 मिलीग्राम है.

कच्छ के बंदरगाह पर कस्टम विभाग ने ट्रामाडोल टैबलेट को जब्त किया है. ड्रग्स की दो खेपें अलग-अलग जगहों पर मिली हैं. अधिकारियों ने पहले शनिवार को छापा मारा था और एक कंटेनर से प्रतिबंधित गोलियों को बरामद किया गया था. अधिकारियों के मुताबिक यह कंटेनर अफ्रीकी देश नाइजीरिया के लिए जा रहा था. इन ड्रग्स को राजकोट के एक कारोबारी ने भेजा था. जांच के बाद गोदाम पर छापा मारा गया जहां पर एक और बड़ी खेप इन प्रतिबंधित दवाओं की मिली है.

दूसरे शहरों में की जा रही तलाशी

कस्टम विभाग इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद से एक्टिव हो गया है. पुलिस जोर-शोर से राजकोट, गांधीनगर और गांधीधाम में संदिग्ध जगहों पर तलाशी में जुटी है. दो दिनों की कार्रवाई में पुलिस को एक दिन 26 लाख गोलियां और दूसरे दिन 42 लाख गोलियां बरामद की गई हैं. कुल मिलाकर 68 लाख गोलियों की खेप बरामद की गई है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुल कीमत 110 करोड़ रुपये है.

पुलिस पूछताछ में जुटी

प्रतिबंधित दवाओं की इतनी बड़ी खेप मिलने के बाद इस मामले में अधिकारी लगातार जांच में जुटे हैं और दवाएं कहां से आई और किसने बनाई सारे पहलुओं को जांचा जा रहा है. ट्रामाडोल एक ओपिओइड दर्द की दवा है जिसका निर्यात प्रतिबंधित है. इस दवा की अफ्रीकी देशों में भारी मांग है क्योंकि आतंकवादी ज्यादा समय तक जागते रहने के लिए इन दवाओं का इस्तेमाल करते हैं.

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

रायसेन में सराफा दुकान से चोरों ने उड़ा दिए लाखों के जेवर, जांच में जुटी पुलिस     |     इस शादी ने चौंकाया! पिता ने तोड़ दिया रिवाज, दुल्हन घोड़ी चढ़ी, फिर निकली बारात     |     भिंड में करंट लगने से युवक की मौत, साले को बचाने की कोशिश में गई जान     |     भोपाल में 12वीं की छात्रा ने किया सुसाइड, खिड़की की रोड में दुपट्टा फंसा कर लगा ली फांसी     |     महापौर पुष्यमित्र भार्गव बने वन नेशन वन इलेक्शन के लिए मप्र टोली का सहसंयोजक     |     जबलपुर में कपड़ों और खिलौने की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों रुपए का नुकसान     |     काल के गाल में समाई मासूम,वाटर टैंक में डूबने से बच्ची की मौत     |     रीवा में रिफ्यूजी कॉलोनी में लगी भीषण आग, घर में मौजूद 5 लाख से अधिक का सामान जलकर राख     |     हर्षा रिछारिया का एक और वीडियो आया सामने, महाकुंभ के साधु संतों को लेकर कही ये बात     |     छतरपुर में पागल कुत्ते ने भाजपा नेता समेत 35 लोगों को काटा, नगर पालिका तलाश में जुटी     |    

preload imagepreload image