सौर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य बनेगा – नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने, शाजापुर में आज सौर ऊर्जा परियोजना का निरीक्षण पर कहा

शाजापुर
—-
सौर परियोजनाओं के क्रियान्वयन में मध्यप्रदेश अग्रणी राज्य बनेगा। यह बात प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री Rakesh Shukla ने आज शाजापुर के ग्राम धतरावदा एवं देहरीपाल में निर्माणाधीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं के निरीक्षण के दौरान संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री अरूण भीमावद, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, सीईओ जनपद श्री अमृत राज मालवीय, श्री गोपाल सिंह राजपूत, श्री राधेश्याम गुर्जर, श्री मोहनसिंह जादौन, श्री जगदीश पाल, श्री मण्डलोई, सौर ऊर्जा परियोजना के राज्य प्रमुख श्री अवनेश शुक्ला, ओएसडी श्री बृजेश कुमार व्यास, एनजीएसएल के परियोजना निदेशक श्री संजय कुमार एवं क्षेत्र प्रभारी श्री इन्द्रजीत चंबलिया भी उपस्थित थे।

मंत्री श्री शुक्ला ने संबोधित करते हुए कहा कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में विश्व में हम पहचान बनाएंगे। शाजापुर जिले में निर्माणाधीन 03 परियोजनाओं से 450 मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। इसी तरह प्रदेश में चल रही परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण कर वर्ष 2030 तक 20 हजार मेगावॉट ग्रीन ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वर्तमान में प्रदेश में आगर, शाजापुर एवं नीमच में निर्माणाधीन 1500 मेगावॉट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 1000 मेगावॉट का उत्पादन शीघ्र ही शुरू होगा और शेष 550 मेगावॉट का उत्पादन जून 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा।

मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि परियोजनाओं को निश्चित समय अवधि में पूर्ण कर राष्ट्र को समर्पित की जायेगी। यहां से उत्पादित विद्युत ऊर्जा रेलवे को भी दी जायेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का नाम सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी रूप से लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हरित ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में आमजन को भी भागीदार बनाने के लिए अभिनव योजना “ प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” शुरू की है। इस योजना से उपभोक्ताओं को न केवल बिजली बिल से राहत मिलेगी, बल्कि सौर ऊर्जा से उत्पादित बिजली के कारण हमारे प्राकृतिक स्त्रोतों पर भार भी कम होगा। इस अवसर पर उन्होंने धतरावदा एवं देहरीपाल में पौधारोपण किया और कन्ट्रोल रूम, स्वीच यार्ड तथा सौर ऊर्जा उत्पादन के लिए लगाई गई सोलर प्लेट का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री भीमावद ने संबोधित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन सौर ऊर्जा परियोजनाओं से पानी, कोयला आदि प्राकृतिक ऊर्जा के स्त्रोतों पर निर्भरता कम होगी। उन्होंने मंत्री जी को अवगत कराया कि जिले में ओर भी ऐसे पर्याप्त स्थान हैं जहां सोलर प्लांट लगाए जा सकते हैं। सोलर प्लांट लगने से क्षेत्रीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
CM Madhya Pradesh
New & Renewable Energy Department, Madhya Pradesh
Jansampark Madhya Pradesh
Arun Bhimawad
#CMMadhyaPradesh
#JansamparkMP
#jansamparkshajapur
#shajapur #MP

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीजेएम ने जिला जेल का औचक निरीक्षण किया — बंदियों को बताए उनके अधिकार     |     बाल विवाह रोकथाम के लिए कार्यशाला का आयोजन हुआ     |     शाजापुर,,खाद्य पदार्थों के नमूने लिए,नमूने अवमानक/मिथ्याछाप पाए जाने पर पाँच प्रकरण बनाए     |     शाजापुर,,सोशल साईट्स पर आपत्तिजनक संदेशों, धार्मिक भावना भड़काने वाले पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई     |     हत्या के 3 आरोपीयों को आजीवन कारावास व जुर्माना     |     थाना खाचरौद एवं थाना भाटपचलाना की संयुक्त कार्यवाही। पुलिस टीम द्वारा डकैती की योजना बना रहे बदमाशो को वारदात से पहले ही किया गिरफ्तार     |     फॉर्मर रजिस्ट्री में शाजापुर जिला प्रथम स्थान पर     |     खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर कलेक्टर ने किसानों के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिये     |     आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए शाजापुर पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च     |     कोतवाली पुलिस को मिली सफलता दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार     |