शाजापुर
—-
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा आज महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मिशन वात्सल्य के तहत संचालित जिला बाल संरक्षण समिति एवं मिशन शक्ति के तहत संचालित वन स्टॉप सेंटर, चाइल्ड लाइन एवं बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की समीक्षा की गई।
इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर में प्रदाय की जा रही सेवाओं, बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत संचालित गतिविधियों में शिक्षा, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को शामिल करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान द्वारा स्पांसरशिप योजना एवं मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के प्रकरणों की प्रगति की जानकारी दी गई।
इस मौके पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष कुमार टैगोर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री अजय साल्विया, विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी, बाल कल्याण समिति के सदस्य श्री मुकेश धनगर, प्रशासक वन स्टॉप सेंटर श्रीमती नेहा जायसवाल, बाल संरक्षण अधिकारी श्री राघवेन्द्र मीना, विशेष किशोर पुलिस इकाई सदस्य एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
DDepartment Of Women Child Development, Madhya Pradesh#JansamparkMP
#collectorshajapur