जिसे पहनाया डायमंड का ब्रेसलेट, उसी ने दिया धोखा…शिवानी कुमारी पर बरसीं सना सुल्तान

सना सुल्तान बिग बॉस ओटीटी के सीजन 3 से बाहर हो गई हैं. सना के शो से बाहर होते समय शिवानी कुमारी के साथ की बदसलूकी ऑडियंस को बिलकुल भी रास नहीं आ रही है. इस बात को लेकर बिग बॉस के फैन्स सना सुल्तान को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की एक्सक्लूसिव बातचीत में सना ने शिवानी के साथ अपने इस रवैये की सफाई दी है. सना का कहना है कि दोस्त होने के बावजूद जिस तरह से उन्हें घर से बाहर निकालने के लिए शिवानी कोशिश कर रही थीं, वो देखकर उन्हें बड़ा दुख हुआ.

सना ने कहा, “जिस तरह से मैं शिवानी के साथ पेश आई, उसके लिए मेरे पास वाजिब वजह है. मैं इससे पहले एक बात आपको बताना चाहती हूं कि मैं फेक पर्सनालिटी नहीं हूं. जो मैं दिल में महसूस करती हूं वही मेरी जुबान पर होता है और मेरे चेहरे पर भी. मैं चाहती, तो कैमरा के लिए स्माइल कर सकती थी. लेकिन उस वक्त मैं बहुत नाराज थी. मैं मानती हूं कि बिग बॉस ने हमें टास्क दिया था और इस टास्क में घरवालों को मुझे डिस्ट्रैक्ट करना था. दरअसल इस टास्क से मुझे कोई दिक्कत नहीं थी. लेकिन शिवानी के अंदाज से मैं खफा थी.”

दोस्त ने दिया धोखा

आगे सना बोली ,”शिवानी जानती थीं कि ये एलिमिनेशन टास्क है. मैं इस बात से बिलकुल भी गुस्सा नहीं हूं कि वो मुझे डिस्ट्रैक्ट कर रही थी. लेकिन अरमान के साथ हाथ मिलाकर उन्होंने मुझे धोखा दिया. अरमान मेरी बॉडी का, मेरे फेस का मजाक उड़ा रहे थे और शिवानी भी वही कर रही थीं. वो उनका साथ दे रही थीं और इस टास्क से 4 दिन पहले ही हम दोनों की दोस्ती हो गई थी. मैंने उन्हें डायमंड का फ्रेंडशिप बैंड पहनाया था. मैंने उन्हें पूछा था कि तुम मेरी दोस्त बनोगी? क्योंकि माना कि वो बड़बोली हैं, लेकिन मुझे लगता था कि वो दिल की बड़ी साफ है. उसने भी हां कहा था और हम अच्छे दोस्त बन गए थे.”

पसंद नहीं आया शिवानी का रवैया

शिवानी के दिए धोखे के बारे में बात करते हुए सना ने कहा, “जब मैंने किसी को दिल से अपना दोस्त माना है और वो दोस्त नॉमिनेशन भी नहीं एलिमिनेशन जैसे टास्क में मुझे घर से बाहर भेजने के लिए शिद्दत से कोशिश कर रही थी. जो (अरमान मलिक) मेरी बॉडी शेमिंग कर रहा था, वो भी उसके साथ मिलकर मेरी बॉडी शेमिंग कर रही थीं. उनके इस धोखे से मुझे दुख हुआ. अब शायद वो मुझे बाहर मिलें, तब मैं उन्हें गले से भी लगा लूंगी. लेकिन तब मैं बहुत ज्यादा दुखी थी और इसलिए मैंने उन्हें नजरअंदाज करना सही समझा. हालांकि मैं अब भी बोलूंगी कि शिवानी दिल की साफ हैं, लेकिन कभी-कभी उन्हें बिलकुल भी समझ में नहीं आता कि दूसरों के साथ मिलकर वो क्या गलती कर रही हैं. अगर वो मेरी दोस्त नहीं होतीं तो मुझे उनकी बातों का बिलकुल भी बुरा नहीं लगता.”

मालवा अभीतक की ताजा खबर सीधे पाने के लिए : 
ताज़ा ख़बर पाने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन इनस्टॉल करें :

स्कूटर से तस्करी कर रहा था शातिर बदमाश, पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ा     |     इंदौर में हट रही है मेघदूत चौपाटी, दोबारा फिर लगेगी या नहीं इस पर बना है संशय     |     पराली जलाने के आरोपित किसानों की नहीं करेंगे पैरवी … हाई कोर्ट बार ने पर्यावरण हित में लिया फैसला     |     बाथरूम में नहाने गई थी छात्रा, देर तक बाहर नहीं निकलने पर सहेलियों ने झांककर देखा तो उड़ गए होश     |     अनूपपुर के चचाई में खड़े ट्रक से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल टकराई, तीन युवकों की मौत     |     शराब लाने से मना किया तो डॉक्टर ने ड्राइवर का सिर फोड़ा, नशे में ड्यूटी के दौरान भी कर चुका हंगामा     |     पं. शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलपति ने बेटे की शादी के लिए बनाया नया नियम … छात्राएं रह रहीं किराए से छात्रावास विवाह के लिए तैयार     |     बेटे की मौत पर पिता का आरोप, कहा- दबंगों ने मारपीट कर फांसी पर लटकाया, जांच में जुटी पुलिस     |     श्री गुरु नानक देव जी की नकल करने पर विवाद! वायरल वीडियो पर भड़के सिख, शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिए जांच के आदेश     |     ब्रेक की जगह गलती से दबा दिया एक्सेलरेटर, आगे खड़ी कार से जा टकराई नैनो कार     |